Kawardha Crime News: बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, पड़ोसियों पर भी किया हमला, वजह है चौंकाने वाली
Kawardha Crime News: कवर्धा जिले में एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। युवक ने पड़ोसियों पर भी हमला किया है।
Kawardha Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- कवर्धा जिले में एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी।
- युवक ने पड़ोसियों पर भी हमला किया है।
- यह पूरी घटना कवर्धा जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र की है।
कवर्धा: Kawardha Crime News: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से चाकूबाजी और हत्या के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यहां राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में आए दिन चाकूबाजी और हत्या जैसी कई वारदातें सामने आ रही है। इसी कड़ी में कवर्धा जिले से भी एक हत्या की खबर सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया।
बेटे ने इस वजह से की पिता की हत्या
Kawardha Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना कवर्धा जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र की है। यहां एक बेटे ने अपने ही पिता की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, युवक ने संपत्ति विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है। जब युवक अपने पिता से विवाद कर रहा था तब पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग उसे समझाने आए थे, लेकिन युवक ने उनपर भी हमला कर दिया। इस हमले में दो पड़ोसी घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं इस वारदात के बाद युवक फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।
रायपुर में मिले थे दो युवकों के शव
Kawardha Crime News: बात की जाए प्रदेश की राजधानी रायपुर की तो यहां भी पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग इलाकों से दो युवकों के शव बरामद किए थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पहले युवक की हत्या उसके ही साथी ने बिरयानी को लेकर हुए विवाद के बाद की थी। वहीं दूसरे युवक की हत्या नशे के कारोबार में वर्चस्व की लड़ाई के चलते एक युवक ने कर दी थी।

Facebook



