राज्य सरकार ने 4 मेडिकल कालेजों में सीटें बढ़ाने एनएमसी को लिखा पत्र, चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के छात्रों का भविष्य का दिया हवाला

State government wrote a letter to NMC to increase seats in 4 medical colleges

राज्य सरकार ने 4 मेडिकल कालेजों में सीटें बढ़ाने एनएमसी को लिखा पत्र, चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के छात्रों का भविष्य का दिया हवाला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: September 18, 2021 10:16 pm IST

रायपुरः राज्य सरकार ने 4 मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाने के लिए एनएमसी को पत्र लिखा है। राज्य सरकार ने पत्र में एनएमसी को कहा है कि राज्य के 4 मेडिकल कालेजों में 183 सीटें बढ़ाई जाए ताकि चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के छात्रों का भविष्य खराब न हों।

read more : पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के ठिकानों पर आईटी की रेड जारी, दूसरे दिन शिक्षण संस्था कार्यालय में दी दबिश

राज्य सरकार ने जिन कॉलेज का पत्र में जिक्र किया है उनमें दुर्ग के चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के छात्र पढ़ाई करेंगे। राज्य सरकार ने कहा कि इन छात्रों के भविष्य को देखते हुए सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया जाए। बता दें कि राज्य सरकार ने हाल ही चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण किया है। इसके साथ ही इसके लिए प्रशासनिक ढ़ाचा भी तैयार किया है।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।