State raises health department's concern, 3 suspected dengue patients

प्रदेश ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता, यहां मिले डेंगू के 3 संदिग्ध मरीज

Dengue:  प्रदेश ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता, State raises health department's concern, 3 suspected dengue patients found here

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : August 10, 2022/10:21 am IST

भिलाई। Dengue: दुर्ग जिले में भिलाई से डेंगू के 3 संदिग्ध मरीज मिले है, जिसके बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। कंफरमेट्री जांच के लिए लैब मं सैंपल भेजा गया है। इस साल अब तक जिले में डेंगू के 4 कंफर्म मरीज मिल चुके हैं। और हैरानी की बात ये है कि सभी मरीज भिलाई क्षेत्र के ही रहने वाले है। एंटीजन किट में की गई जांच में सभी की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है, जिसके बाद सभी संदिग्ध मरीजो को अलग-अलग अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कर सीमटोमेटिक इलाज शुरू कर दिया गया है। वही सैम्पल्स कंफर्मेटरी जांच के लिए भेजे गए है।                       >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

प्रदेश में बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मामले, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता, इतनी हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या

Dengue:  ड़ेंगू मरीज मिलने के बाद बीएसपी प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, विभाग ने पूरे टाउनशिप क्षेत्र में फॉगिंग का कार्य तेज कर दिया है, वही जहां जहां जल भराव हुआ है वहां दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। बता दे कि इसके पूर्व भी भिलाई के स्मृति नगर , कोहका , कैम्प और सेक्टर 3 में ड़ेंगू के 4 कन्फर्म केस मिल चुके है और अब ये 3 संदिग्ध मरीज सामने आए है, बता दे कि भिलाई में वर्ष 2018 में डेंगू ने मौत का तांडव मचाया था ,50 से ज्यादा मौते इस दौरान हुई थी ,यही वजह है कि अब ड़ेंगू के लगातार आ रहे मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में नज़र आ रहा।

और भी है बड़ी खबरें…