Ganesh Visarjan: गणेश विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, एक युवती के सिर पर लगी चोट, भारी संख्या ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
Ganesh Visarjan: गणेश विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, एक युवती के सिर पर लगी चोट, भारी संख्या ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
Bhilai Latest Crime News
बलरामपुर: Ganesh Visarjan पूरे प्रदेशभर में गणपति विसर्जन को लेकर धूम मची है। वहीं दूसरी ओर गणेश विसर्जन के दौरान विवाद होना आम बात है। लेकिन विवाद इतना बढ़ जाता है कि बात मारपीट तक आ जाती है। ऐसा ही एक मामला बलरामपुर जिले से सामने आया है, जहां गणेश विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी हो गई। इस घटना में एक लड़की का सिर फट गया। जिसके बाद समिति के लोगों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। भारी संख्या में ग्रामीण पुलिस चौकी का घेराव भी किया था।
Ganesh Visarjan जानकारी के अनुसार, घटना बरियों पुलिस चौकी के आरा गांव की है। जहां गणेश विसर्जन के दौरान मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद पत्थरबाजी भी हुई। इस दौरान एक लड़की को चोट लग गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में लड़की के सिर फट गया।
जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद ग्रामीण पुलिस चौकी का घेराव किए और 7 लोगों पर पत्थरबाजी का आरोप लगाए। ग्रामीणों की मांग के बाद पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज और मामले की जांच कर रही है।

Facebook



