पेंसिल तोड़ देने पर गुस्साया छात्र, किया दूसरे छात्र पर चाकू से हमला
पेंसिल तोड़ देने पर गुस्साया छात्र, किया दूसरे छात्र पर चाकू से हमला! Student angry after breaking pencil, attacked with a knife
कांकेर: attacked with a knife पेंसिल तोड़ देने के मामूली विवाद के बाद छात्रों के बीच चाकू बाजी का मामला सामने आया है। दरअसल कांकेर नरहरदेव स्कूल से प्रैक्टिकल के बाद जब छात्र घर जा रहा था तभी 10वीं के साथी छात्र ने उस चाकू से हमला कर दिया।
attacked with a knife घायल छात्र के हाथ में मामूली चोट आई है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल छात्र की हालत सामान्य बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद से ही आरोपी छात्र फरार है।

Facebook



