Malaria cases Increased in CG : छत्तीसगढ़ में जानलेवा हुआ मलेरिया, पोटाकेबिन की दो छात्रों की मौत, कांग्रेस की बनाई जांच समिति

छत्तीसगढ़ में जानलेवा हुआ मलेरिया, पोटाकेबिन की दो छात्रों की मौत, Students died of malaria in Pota cabin, Congress formed an inquiry committee

  •  
  • Publish Date - July 15, 2024 / 02:36 PM IST,
    Updated On - July 15, 2024 / 03:25 PM IST

Vijaypur Vidhansabha Upchunav

बीजापुरः छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मलेरिया जानलेवा हो गया है। तीन दिनों के भीतर दो छात्राओं ने दम तोड़ा है। जबकि, 200 से अधिक पीड़ित विद्यार्थी अलग-अलग स्वास्थ्य संस्थानों में भर्ती हैं। अब इस मामले को लेकर सियासत भी गर्म हो रही है। तारलागुड़ा पोटाकेबिन में हुई छात्रा की मौत को लेकर कांग्रेस ने जांच समिति का गठन किया है। इस जांच कमेटी की कमान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री नीना रावतिया को सौंपा गया है। इस कमेटी ने कुल 9 सदस्य होंगे। यह कमेटी जांच के बाद पीसीसी को अपना रिपोर्ट पेश करेगी।

Read More : Rajasthan Road Accident: मातम में बदली शादी की खुशियां… बेकाबू होकर पलटी बारातियों से भरी पिकअप, हादसे में 1 की मौत 30 घायल 

कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य सरिता बप्पा, पार्वती कश्यप, संतकुमारी मंडावी को इसका सदस्य बनाया गया है। वहीं महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष गीता कमल, जनपद अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली, बोधी ताती, अनिता तेलम और रिंकी कोराम भी इस जांच टीम की सदस्य होगी।

Read More : SBI Loan Interest Rates 2024: स्टेट बैंक के ग्राहकों को तगड़ा झटका, फिर बढ़ गई लोन की EMI, MCLR दरों में की इतनी बढ़ोतरी 

अधीक्षिका पर लापरवाही बरतने का आरोप

बच्ची की मौत मामले में पोटाकेबिन के अधीक्षिका पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि अधीक्षिका ने बच्ची की इलाज कराने के बजाए परिजनों को सौंप दिया। बच्ची को बीजापुर से जगदलपुर इलाज के लिए रेफर किया गया। इस दौरान उसकी की मौत हो गई। छात्रा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर पर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय सहित जिले के तमाम अधिकारी देर रात को ही जिला अस्पताल पहुंचे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp