आधारशिला विद्या मंदिर के छात्रों ने JEE और NEET परीक्षा में फहराया परचम, चेयरमैन ने की उज्जवल भविष्य की कामना

Aadharshila Vidya Mandir  : आधारशिला विद्या मंदिर विद्यालयके छात्रों ने जेईई और नीट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।

आधारशिला विद्या मंदिर के छात्रों ने JEE और NEET परीक्षा में फहराया परचम, चेयरमैन ने की उज्जवल भविष्य की कामना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: September 14, 2022 12:49 pm IST

बिलासपुर : Aadharshila Vidya Mandir  : आधारशिला विद्या मंदिर विद्यालयके छात्रों ने जेईई और नीट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। जेईई ने सफलता प्राप्त करके विद्यालय की छात्रा वंशिका पांडेय ने ओवर ऑल 3566 रैंक हासिल कर अपना स्थान सुनिश्चित किया। वहीं विद्यालय परिवार की दो छात्रों चित्रलेखा 5574 रैंक एससी कैटीगिरी से और सुयश सोनी ने ओबीसी कैटगिरी रैंक 24024 से नीट में सफलता हासिल की है। तीनों ही छात्र विद्यालय के मेधावी छात्र रहे हैं।

यह भी पढ़े : घर में शौचालय नहीं होने पर प्रत्याशी का नामांकन रद्द, प्रदेश में 46 निकायों के लिए हो रहे चुनाव 

Aadharshila Vidya Mandir  :  इन्होंने अपना अध्ययन विद्यालय से ही पूरी किया है। ये छात्र पढ़ाई के साथ-साथ विद्यालय की ओर से आयोजित सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। विद्यालय की ओर से छात्रों के नीट एवं जेईई की तैयारी के लिए विशेष रुप से ध्यान दिया जाता है।

 ⁠

यह भी पढ़े : समझौते के बहाने थाने में बुलाया, फिर एएसआई और प्रधान आरक्षक ने मिलकर किया ये काम, जानें क्या है पूरा मामला 

Aadharshila Vidya Mandir  :  छात्रों ने बताया कि हमने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से दूरी बनाए रखी। हमने अपने दोस्तों को देखा कि किस तरफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूज करने से उनका समय बर्बाद हाेता है। यही कारण था कि उससे अनुभव लेकर हम दूर रहे। इससे क्वालिटी टाइम हमने अपनी पढ़़ाई पर दिया और रिजल्ट आज सभी के सामने है। जब भी डाउट हुए अपने विद्यालय के शिक्षकों से पूछकर डाउट हमने क्लियर किए। तीनों छात्र ने अपनी संपूर्ण पढ़ाई आधारशिला विद्या मंदिर से ही पूर्ण की है।

यह भी पढ़े : पूर्व सीएम दिगंबर कामत सहित 8 कांग्रेस विधायक आज भाजपा में हो सकते है शामिल ! 

Aadharshila Vidya Mandir  :  छात्रा चित्रलेखा ने विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा ही संपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त किया ग्रामीण परिवेश में रहकर भी उसने बिना किसी कोचिंग के नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है। विद्यालय के चेयरमैन डॉ अजय श्रीवास्तव शैक्षणिक निर्देशक एसके जनस्वामी एवं प्राचार्या.आर मधुलिका ने तीनों छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.