Sukma Naxal News: नक्सलियों ने एक फिर मचाया उत्पात, सड़क निर्माण में लगे तीन वाहनों को किया आगजनी
Sukma Naxal News: नक्सलियों ने एक फिर मचाया उत्पात, सड़क निर्माण में लगे तीन वाहनों को किया आगजनी! Naxalites burnt three vehicles
Vidisha borewell me giri bacchi
सुकमा। Sukma Naxal News वनांचल क्षेत्र में नक्सलियों को आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन माओवादी ग्रामीण व जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते है। इसी बीच एक बार फिर नक्सलियों ने सुकमा में उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी तीन वाहन को आगजनी कर दी है।
Read More: अब रिलायंस के पंप पर मिलेगा सस्ता पेट्रोल, मुकेश अंबानी की कंपनी का बड़ा फैसला
Sukma Naxal News मिली जानकारी के अनुसार, घटना केरलापाल के फूलबगड़ी इलाके को है। बताया जा रहा है कि यहां सड़क निर्माण में लगी तीन गाड़ियों को नक्सलियों ने आग लगा दी है। वहीं घटना के बाद तीन मजदूरों को सुरक्षित थाना लाया गया है।
Read More: अब रिलायंस के पंप पर मिलेगा सस्ता पेट्रोल, मुकेश अंबानी की कंपनी का बड़ा फैसला
बता दें कि गर्मी आते ही नक्सली सक्रीय हो जाते है और बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में रहते है। कुछ दिन पहले नक्सलियों ने अरनपुर में बड़ी घटना को अंजाम दिया था। इस नक्सली हमले में 10 डीआजी के जवान समेत एक ड्राइवर शहीद हो गए। घटना इतना भयानक था कि पूरे देश को झकझोर कर दिया।

Facebook



