Abhay Bhupati Video/Image Source: IBC24
सुकमा: Abhay Bhupati Video: नक्सल संगठन से जुड़े रहे आत्मसमर्पित सीसीएम अभय ने एक वीडियो जारी कर अपनी बात रखी है। हाल ही में हिडमा समेत पांच अन्य नक्सलियों के मारे जाने पर उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में हथियारबंद संघर्ष संभव नहीं रह गया है।
Abhay Bhupati Video: अभय ने कहा कि बदलते हालात में नक्सल संगठन अब अपनी ताकत खो रहा है और आम जनता भी हिंसा से दूर रहना चाहती है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बदले परिस्थिति में हम हथियार के साथ संघर्ष नहीं कर सकते। संघर्ष नहीं कर सकते ये सोचकर ही हम लोगों के बीच आए हैं। वीडियो में अभय ने यह भी अपील की कि जंगलों में भटके साथी हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटें। उनके अनुसार जनता के मुद्दों और अधिकारों का समाधान अब संविधान और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत संभव है।
Abhay Bhupati Video: उन्होंने कहा कि हथियारबंद लड़ाई से केवल नुकसान हुआ है जबकि विकास और शांति से ही क्षेत्र का भविष्य सुरक्षित हो सकता है। अभय ने नक्सलियों से समाज की मुख्य धारा में लौटने और सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ लेने की अपील की।