Police Naxal Encounter: नक्सलियों और जवानों के बीच हुई मुठभेड़, सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव को देख भागे नक्सली…
Police Naxali Encounter: नक्सलियों और जवानों के बीच हुई मुठभेड़, सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव को देख भागे नक्सली...
Police Naxal Encounter
Police Naxal Encounter: सुकमा। बस्तर संभाग के सुकमा जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच चिंतलनार इलाके में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद हथियार और नक्सलियों का सामान बरामद कर लिया गया। सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव को देखकर नक्सली भाग निकले। वहीं बताया जा रहा है कि नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में बस्तर फाइटर, कोबरा 206, डीआरजी के जवान मौजूद थे।
जानकारी मुताबिक मुठभेड़ यह मुठभेड़ आज सुबह 8 बजे हुई। जहां इस मुठभेड़ के बाद सभी जवान सुरक्षित वापस लौटे। बता दें कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही बस्तर फाइटर, कोबरा 206 बटालियन व डीआरजी की संयुक्त टीम मौके पर रवाना हुई और नक्सलियों को दबे पांव भागने पर मजबूर कर दिया।
Police Naxal Encounter: बता दें कि कुछ दिन पहले अबूझमाड़ के जंगलों में भी चार जिलों की पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन चला रहा था। जिसमें उन्हें बड़ी सफलता मिली। जवानों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया था। वहीं एक जवान शहीद हो गया जबकि दो जवान घायल हो गए।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



