Bhalu Ki Pitai Ka Video: दर्द से कहारता रहा भालू.. फिर भी नहीं पसीजा दिल, ग्रामीणों ने तड़पा-तड़पाकर खूब पीटा, दिल दहला देगा ये वीडियो

Bhalu Ki Pitai Ka Video: दर्द से कहारता रहा भालू.. फिर भी नहीं पसीजा दिल, ग्रामीणों ने तड़पा-तड़पाकर खूब पीटा, दिल दहला देगा ये वीडियो

Bhalu Ki Pitai Ka Video: दर्द से कहारता रहा भालू.. फिर भी नहीं पसीजा दिल, ग्रामीणों ने तड़पा-तड़पाकर खूब पीटा, दिल दहला देगा ये वीडियो

Bhalu Ki Pitai Ka Video/ Image source: IBC24

Modified Date: April 12, 2025 / 01:53 pm IST
Published Date: April 12, 2025 1:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भालू के साथ क्रूरता का वीडियो वायरल
  • भालू को तड़पा-तड़पाकर पीटते दिखे ग्रामीण
  • वन विभाग ने ग्रामीणों की पहचान बताने वालों को 10 हजार रुपए इनाम देनी की घोषणा की

Bhalu Ki Pitai Ka Video: सुकमा। सोशल मीडिया पर भालू के साथ क्रूरता का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग उसे तड़पा नजर आ रहे है। वीडियो में भालू लहू-लूहान दिखा। इतना ही नही वो दर्द से तड़पता रहा, कहारता रहा फिर भी वहां मौजूद लोगों का दिल नहीं पसीजा और उसे तड़पा-तड़पाकर पीटते रहे।

Read More: Raipur Chakubaji News: रायपुर में चिकन की लड़ाई पहुंची चाकूबाजी तक.. खाने और बांटने के नाम पर भाइयों के बीच बहा खून, दोनों अस्पताल दाखिल

वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक ग्रामीण भालू के कान को पकड़कर खींच रहा है तो वहीं दूसरा ग्रामीण उसके सिर में हाथ से जोर-जोर से मार रहा है। कभी कोई उसके पैरों के पंजे को भी तोड़ दिखा तो कोई उसकी चीख की नकल कर रहा। भालू का मुंह तोड़ दिया गया, जिससे मुंह से खून निकलता भी नजर आ रहा है। हैरानी की बात है कि, इस शर्मनाक हरकत के बीच महिलाएं और बच्चे भी खड़े हैं, जो इस खौफनाक दृश्य के मजे लेते नजए आए।

Read More: Suryakund Hanuman Mandir History: सुप्रसिद्ध हनुमान मंदिर.. दिन में तीन बार अपना रूप बदलती है बजरंगबली की प्रतिमा, नर्मदा पुराण में भी मिलता है जिक्र 

दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल गांव का है। वहीं, वीडियो सामने आते ही वन विभाग ने आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। अफसरों ने कहा कि ऐसा करने वालों पर 2 साल की सजा या आजीवन कारावास का प्रावधान है। आरोपियों को सजा जरुर देंगे।

 ⁠


लेखक के बारे में