Sukma News: नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद
Big action by Sukma Police against Naxalites: नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद
Sukma News: विष्णु प्रताप सिंह\सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि सर्चिंग पर निकले जवानों ने नक्सलियों के डंप पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि नक्सली डंप से भारी मात्र में हथियार और विस्फोटक सामान बरामद किए गए हैं।
Sukma News: जानकारी मुताबिक सुकमा जिले के दंतेशपुरम और कोराजपाड़ इलाक़े में जवानों को देख नक्सली सारे सामान छोड़ भागे खड़े हुए। पुलिस टीम ने नक्सलियों के इस छापेमारी में 2 BGL, 1 12 बोल्ट गन, 1 भरमार BGL के 16 सेल बरामद की गई। वहीं इस कार्रवाई की पुष्टि SP किरण चव्हाण ने की है। वहीं DRG और बस्तर फाइटर्स के जवानों की संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों के खिलाफ भारी सफलता हासिल हुई।

Facebook



