नक्सलियों के हेड क्वार्टर पर सुरक्षाबलों का कब्जा, गांव छोड़ भागे ग्रामीण, कमांडर हिड़मा की मां से मिले अधिकारी

Head quarter of Naxalites: पूवर्ती गांव से सारे पुरूष और युवक गांव छोड़कर जंगल में भाग गए, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सभी से गांव में लौटने की अपील की। इस दौरान SP किरण चव्हाण CRPF कमांडेंट सारंग और कोबरा कमांडेंट उपेंद्र भी मौजूद रहे।

नक्सलियों के हेड क्वार्टर पर सुरक्षाबलों का कब्जा, गांव छोड़ भागे ग्रामीण, कमांडर हिड़मा की मां से मिले अधिकारी

Naxalites Killed Villager

Modified Date: February 18, 2024 / 05:27 pm IST
Published Date: February 18, 2024 5:18 pm IST

Head quarter of Naxalites: सुकमा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आयी है। कहा जा रहा है कि नक्सलियों के हेड क्वार्टर में पहली बार तिरंगा फहराया गया है। पूवर्ती में सुरक्षाबलों के जवानों ने तिरंगा फहराया है। पूवर्ती गांव में नक्सलियों ने अपना हेड क्वार्टर बना रखा था। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के हेड क्वार्टर पर कब्जा कर लिया है।

read more: राहुल गांधी ने की कमलनाथ से फोन पर बात: सूत्र, पार्टी में सम्मान देने का किया वादा

साथ ही सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने नक्सली कमांडर हिड़मा की मां से भी मुलाकात की है। उन्होंने हिड़मा की मां को तमाम बुनियादी सुविधाएँ पहुंचाने का आश्वासन दिया है। पूवर्ती गांव से सारे पुरूष और युवक गांव छोड़कर जंगल में भाग गए, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सभी से गांव में लौटने की अपील की। इस दौरान SP किरण चव्हाण CRPF कमांडेंट सारंग और कोबरा कमांडेंट उपेंद्र भी मौजूद रहे।

 ⁠

read more: आंध्र प्रदेश : आगामी चुनाव से पहले गठबंधन के लिए भाजपा के संपर्क में वाईएसआरसीपी और तेदेपा

वहीं आज एक अन्य खबर में बीजापुर में नक्सलियों ने CAF जवान की हत्या कर दी है। 4TH BN दरभा कैंप के कंपनी कमांडर तिजाउ राम भुआर्य की हत्या की गई है। सुबह नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर घटना को अंजाम दिया था। कुटरू के दरभा कैंप में शहीद कंपनी कमांडर पदस्थ थे। यह कुटरू थाना क्षेत्र का मामला है जिसकी पुष्टि बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने की है। जिसके बाद शहीद कमांडर तिजाउ राम भुआर्या को पुलिस लाइन नया पारा में सलामी दी गई। इस दौरान विधायक विक्रम शाह मंडावी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com