Gambler Arrested: जुआरियों का लगा था मेला, अचानक आ धमकी पुलिस, 42 जुआरियों को दबोचा
Gambler Arrested: जुआरियों का लगा था मेला, अचानक आ धमकी पुलिस, 42 जुआरियों को दबोचा! Gambler Arrested in Surajpur
सूरजपुर: Gambler Arrested in Surajpur पुलिस की लाख सख्ती के बाद भी जुआरी बाज नहीं आ रहे हैं। शहर में आए दिन जुआरियों के ठिकाने पर दबिश देकर पुलिस जुआरियों को गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने शनिवार देर रात जुआरियों के ठिकाने पर दबिश देकर 42 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की टीम ने मौके से 2 कार और 7 लाख रुपए नगद भी जब्त किया है।
Gambler Arrested in Surajpur मिली जानकारी के अनुसार मामला बसदई चौकी के शिवप्रसाद नगर का है, जहां पिछले कई दिनों से रात के अंधेरे में जुआ का खेल चल रहा था। वहीं पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की शिवप्रसाद नगर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप परिसर के रूम में बड़ी संख्या में लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम ने मौके से 6 लाख 51 हजार नगदी सहित 2 कार जप्त की है। वहीं, सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Facebook



