Surajpur Bribe Case: दफ्तर में नहीं लिया रिश्वत.. दूसरी जगह पर मंगाया पैसा, पढ़ें सूरजपुर में ACB ने कैसे सब-इंजीनियर को दबोचा रंगे हाथ

Surajpur Sub-engineer Bribe Case: टेस्ट में नोटों पर रासायनिक रंग बदलने से रिश्वत की पुष्टि हुई। अभियंता को मौके पर ही हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसीबी की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा है, वहीं जनपद इलाके के सरपंच और सचिव इस कार्रवाई से बेहद खुश नजर आए।

Surajpur Bribe Case: दफ्तर में नहीं लिया रिश्वत.. दूसरी जगह पर मंगाया पैसा, पढ़ें सूरजपुर में ACB ने कैसे सब-इंजीनियर को दबोचा रंगे हाथ

Surajpur Sub-engineer Bribe Case || Image- IBC24 News File


Reported By: Nitesh Gupta,
Modified Date: November 12, 2025 / 11:55 pm IST
Published Date: November 12, 2025 11:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एसीबी ने रिश्वतखोर अभियंता को पकड़ा
  • घर बुलाकर ली रिश्वत की रकम
  • नोटों पर रंग बदलने से हुई पुष्टि

Surajpur Sub-engineer Bribe Case: सूरजपुर: प्रेमनगर जनपद पंचायत में पदस्थ ग्रामीण यांत्रिकी विभाग (RES) के उप अभियंता ऋषिकांत तिवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, दिसंबर सिंह, निवासी नवापारा खुर्द ने मत्स्य विभाग के अंतर्गत अपने गांव में तालाब निर्माण कार्य कराया था। इसके मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करने के लिए अभियंता तिवारी लगातार 15,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे। शिकायत पर एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई।

Surajpur Crime News: कार्यालय में रिश्वत लेने से किया इनकार, घर बुलाया

तय प्लान के मुताबिक आज शाम टीम ने प्रेमनगर क्षेत्र में जाल बिछाया। अभियंता ने कार्यालय में पैसे लेने से मना किया और कहा कि कहां पैसा देना है बताएंगे। बाद में उन्होंने नवापारा खुर्द शिकायतकर्ता के घर पैसे देने को कहा। एसीबी ने पहले से ही टीम को प्रार्थी के घर के आसपास तैनात कर दिया था। जैसे ही अभियंता ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया।

Surajpur Hindi Samachar: नोटों पर रंग बदलने से हुई पुष्टि

Surajpur Sub-engineer Bribe Case: टेस्ट में नोटों पर रासायनिक रंग बदलने से रिश्वत की पुष्टि हुई। अभियंता को मौके पर ही हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसीबी की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा है, वहीं जनपद इलाके के सरपंच और सचिव इस कार्रवाई से बेहद खुश नजर आए।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown