Surajpur News: भाजपा नेता ने की इच्छामृत्यु की मांग: पीड़ित के घर पहुंचे मंत्री, विधायक, जिलाध्यक्ष समेत कई नेता, रंग लाई IBC24 की मुहिम..जानें पूरा मामला
Surajpur News: महिला बाल विकास मंत्री, प्रेम नगर विधायक, भाजपा के जिला अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी विशंभर यादव के घर पहुंचे और उनका हाल जाना।
- मुख्यमंत्री से की थी इच्छामृत्यु की मांग
- इलाज में जो भी खर्च होगा उसे वहन करेगी भाजपा
- महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मिलने पहुंची
सूरजपुर: Surajpur News, आखिरकार IBC24 की मुहिम रंग लाई, भाजपा नेता के द्वारा इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर IBC24 ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी। जिसके बाद महिला बाल विकास मंत्री, प्रेम नगर विधायक, भाजपा के जिला अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी विशंभर यादव के घर पहुंचे और उनका हाल जाना। साथ ही जिला अस्पताल से डॉक्टरों की टीम बुलाकर उनका चेक अप किया गया, इसके बाद उन्हें सरकारी एंबुलेंस से रायपुर रिफर कर दिया गया, ताकि उनका इलाज अब सुचारू रूप से हो सके।
दरअसल सूरजपुर के तेलईकछार गांव के निवासी भाजपा नेता विशंभर यादव 7 जुलाई 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली में शामिल होने के लिए यात्री बस में रायपुर जा रहे थे। इसी दौरान बिलासपुर के नजदीक बस दुर्घटनाग्रस्त होने से रीड की हड्डी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसकी वजह से वह पिछले दो सालों से बिस्तर पर ही पड़े हुए हैं। इस दौरान इलाज की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई है।
मुख्यमंत्री से की थी इच्छामृत्यु की मांग
Surajpur News, उनका आरोप है कि वे और उनकी पत्नी ने भाजपा संगठन को अपना 25 साल दिया है, लेकिन आज प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद न तो संगठन और ना ही सत्ता के लोग उनकी सुध ले रहे हैं। जिससे तंग आकर वह मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की थी।
इस खबर को IBC24 ने प्रमुखता से दिखाने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कार्यकर्ता को भेजकर विशंभर यादव से फोन पर बात कर उन्हें रायपुर बुलाया था और इलाज का आश्वासन दिया था।
▶BJP नेता Vishambhar Yadav के घर पहुंचे मंत्री -विधायक
▶ पीड़ित को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा#Surajpur #CGNews #Chhattisgarh #VishambharYadav @Rashkagauri pic.twitter.com/WTFRMZHDlj
— IBC24 News (@IBC24News) August 28, 2025
महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मिलने पहुंची
वहीं दूसरी ओर खबर देखने के बाद महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े , प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह मरावी के साथ ही भाजपा की बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता आज विशंभर यादव के घर पहुंचे और उन्हें यह विश्वास दिलाया कि संगठन और सरकार उनके साथ है।
इलाज में जो भी खर्च होगा उसे वहन करेगी भाजपा
उनके द्वारा जिला अस्पताल से डॉक्टरों की टीम बुलाई गई और उनका पूरा चेकअप करने के बाद उन्हें सरकारी एंबुलेंस से रायपुर रिफर कर दिया गया। साथ ही उनके परिजनों को यह आश्वासन दिया गया है कि उनके इलाज में जो भी खर्च होगा उसे भाजपा वहन करेगी।
IBC 24 ने इस खबर को एक मुहिम की तरह चलाया था ताकि पीड़ित विशंभर यादव को सही इलाज मिल सके। हमारी मुहिम रंग लाई और अब विशंभर यादव के इलाज की प्रक्रिया शुरू हो गई है। IBC 24 ने लगातार आम लोगों से जुड़े सरोकारों को लेकर मुद्दे उठाता है ताकि हम उनकी आवाज सरकार तक पहुंच पाए और उनकी समस्या का समाधान हो सके।
read more: ‘वोटर अधिकार यात्रा’ एक ‘तीर्थ यात्रा’ है, बिहार ‘वोट चोरों’ को सबसे पहले सजा देगा: कांग्रेस

Facebook



