CG Surajpur DEO Bribery Case || सूरजपुर शिक्षाधिकारी हिरासत में

Chhattisgarh DEO Bribery Case: छत्तीसगढ़ के इस जिले में DEO पैसे लेते रंगे हाथ गिरफ्तार.. ACB के 7 अफसर कर रहे है सख्ती से पूछताछ

रेंजर वस्त्रकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य के लिए ₹25,000 की रिश्वत की मांग की थी। इस मामले में खड़गांव के सरपंच बजरंग लाल राठिया ने एसीबी से शिकायत दर्ज कराई थी।

Edited By :  
Modified Date: February 14, 2025 / 10:29 PM IST
,
Published Date: February 14, 2025 7:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सूरजपुर में DEO को एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा, शिक्षा विभाग में हड़कंप
  • रायगढ़ में भी ACB का शिकंजा, रेंजर टी.पी. वस्त्रकार रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • PM आवास योजना में भ्रष्टाचार, खरसिया में ₹15,000 रिश्वत लेते रेंजर धरा गया

CG Surajpur DEO Bribery Case : सूरजपुर: जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से तीन लाख रुपए से अधिक की नकद राशि बरामद की गई है। फिलहाल, एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस मामले में और भी धनराशि मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Read More: Prayagraj Mahakumbh World Records: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने जा रहा है प्रयागराज महाकुंभ.. बनेंगे एक के बाद एक विश्व कीर्तिमान, आप भी जानें..

निजी स्कूल संचालकों की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

दरअसल, उज्जवल प्रताप सिंह सहित तीन अन्य निजी स्कूल संचालकों ने एसीबी अंबिकापुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल आरटीई (शिक्षा का अधिकार) के तहत सरकार से मिलने वाली राशि में 10% रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी ने जाल बिछाकर अधिकारी को एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद कार्यालय की तलाशी के दौरान दो लाख से अधिक की नकद राशि और बरामद की गई।

निजी आवास की भी हो रही तलाशी

जांच के दौरान एसीबी को जानकारी मिली कि आरोपी के निजी आवास वाड्रफनगर, बलरामपुर में भी बड़ी मात्रा में रिश्वत की रकम रखी गई है। इसी आधार पर एक विशेष टीम को वहां भेजा गया है। फिलहाल, अब तक तीन लाख से अधिक की रकम जब्त की जा चुकी है और यह आंकड़ा बढ़ने की संभावना है।

रायगढ़ में भी कार्रवाई

इसी तरह का एक और मामला आज ही रायगढ़ जिले में सामने आया है। यहां भी एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने खरसिया में पदस्थ रेंजर टी.पी. वस्त्रकार को ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

पीएम आवास निर्माण के नाम पर रिश्वत

CG Surajpur DEO Bribery Case : रेंजर वस्त्रकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य के लिए ₹25,000 की रिश्वत की मांग की थी। इस मामले में खड़गांव के सरपंच बजरंग लाल राठिया ने एसीबी से शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर टीम ने जाल बिछाया और खरसिया के रेस्ट हाउस में रेंजर को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

Read Also: Mahakumbh Prayagraj 2025: महाकुंभ से मालामाल हुआ उत्तर प्रदेश.. कितने लाख करोड़ का फायदा ये खुद CM योगी आदित्यनाथ ने बताया, आप भी सुनें

एसीबी की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। दूसरी तरह एसीबी ने पंचनामे के बाद अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

1. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) क्या है?

एसीबी एक सरकारी एजेंसी है जो भ्रष्टाचार के मामलों की जांच और कार्रवाई करती है।

2. एसीबी में शिकायत कैसे दर्ज करें?

कोई भी व्यक्ति एसीबी के टोल-फ्री नंबर या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकता है।

3. रिश्वत लेने वाले अधिकारी को क्या सजा हो सकती है?

भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत दोषी पाए जाने पर अधिकारी को जेल, जुर्माना और सेवा से बर्खास्तगी की सजा हो सकती है।

4. क्या एसीबी की कार्रवाई गुप्त होती है?

हां, एसीबी शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखते हुए जांच और कार्रवाई करती है।

5. इस मामले में आगे क्या होगा?

अब एसीबी आरोपी अधिकारियों से पूछताछ कर रही है, और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।