CG Surajpur DEO Bribery Case || Image- IBC24 News File
CG Surajpur DEO Bribery Case : सूरजपुर: जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से तीन लाख रुपए से अधिक की नकद राशि बरामद की गई है। फिलहाल, एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस मामले में और भी धनराशि मिलने की संभावना जताई जा रही है।
दरअसल, उज्जवल प्रताप सिंह सहित तीन अन्य निजी स्कूल संचालकों ने एसीबी अंबिकापुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल आरटीई (शिक्षा का अधिकार) के तहत सरकार से मिलने वाली राशि में 10% रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी ने जाल बिछाकर अधिकारी को एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद कार्यालय की तलाशी के दौरान दो लाख से अधिक की नकद राशि और बरामद की गई।
जांच के दौरान एसीबी को जानकारी मिली कि आरोपी के निजी आवास वाड्रफनगर, बलरामपुर में भी बड़ी मात्रा में रिश्वत की रकम रखी गई है। इसी आधार पर एक विशेष टीम को वहां भेजा गया है। फिलहाल, अब तक तीन लाख से अधिक की रकम जब्त की जा चुकी है और यह आंकड़ा बढ़ने की संभावना है।
इसी तरह का एक और मामला आज ही रायगढ़ जिले में सामने आया है। यहां भी एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने खरसिया में पदस्थ रेंजर टी.पी. वस्त्रकार को ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
CG Surajpur DEO Bribery Case : रेंजर वस्त्रकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य के लिए ₹25,000 की रिश्वत की मांग की थी। इस मामले में खड़गांव के सरपंच बजरंग लाल राठिया ने एसीबी से शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर टीम ने जाल बिछाया और खरसिया के रेस्ट हाउस में रेंजर को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
एसीबी की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। दूसरी तरह एसीबी ने पंचनामे के बाद अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।