छत्तीसगढ़ : इस महीने दो दिन नहीं मिलेगी शराब, कलेक्टर ने घोषित किया शुष्क दिवस

15 अगस्त और 20 अगस्त को नहीं मिलेगी शराब, कलेक्टर ने घोषित किया शुष्क दिवस: Liquor will not be available Chhattisgarh: Liquor will not be available for two days this month Collector declared dry day

छत्तीसगढ़ : इस महीने दो दिन नहीं मिलेगी शराब, कलेक्टर ने घोषित किया शुष्क दिवस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: August 11, 2021 4:47 pm IST

सूरजपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के जारी आदेशानुसार 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) एवं 20 अगस्त (मोहर्रम) के दिन शुष्क दिवस घोषित किया है। इन दोनों दिन जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकाने बंद रहेंगी।

Read More News: महाकाल मंदिर परिसर की खुदाई के दौरान निकला 1000 साल पुराना शिवलिंग, पुरातत्व विशेषज्ञों ने बताया परमारकालीन शिवलिंग

छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 एवं उसके अधीन बनाए गए छत्तीसगढ़ आबकारी देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री के अनुज्ञापनों के व्यवस्थापन नियम 2018 के अन्तर्गत शासन द्वारा जारी निर्देश वर्ष 2020-21 नियम क्रमांक 15.1 के अनुसार 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) एवं 20 अगस्त (मोहर्रम) के उपलक्ष्य में एक-एक दिवस का शुष्क दिवस रखे जाने के प्रावधान अनुसार 15 अगस्त 2021 (स्वतंत्रता दिवस) एवं 20 अगस्त 2021 (मोहर्रम) (इस्लामिक कमेटी अनुसार) को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

 ⁠

Read More News:  फिर लगाया जाएगा लॉकडाउन? 20 अगस्त तक इस राज्य में आ सकते हैं 4.6 लाख मामले, केंद्र सरकार ने दी जानकारी

15 अगस्त 2021 (स्वतंत्रता दिवस) एवं 20 अगस्त 2021 (मोहर्रम) तिथियों को जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकाने बंद रखी जायेंगी तथा मदिरा का विक्रय पूर्णतः बंद रहेगा।


लेखक के बारे में