ICC Champion Trophy Final Match : भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच आज, क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया की जीत के लिए हवन पूजन कर की प्रार्थना
ICC Champion Trophy Final Match : भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच आज, क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया की जीत के लिए हवन पूजन कर की प्रार्थना
ICC Champion Trophy Final Match/ Image Credit: IBC24
- आज आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला है।
- मैच शुरू होते ही प्रशंसक कर रहे पूजा अर्चना
- मंदिर में हवन कर भारत की जीत के लिए प्राथना
सूरजपुर। ICC Champion Trophy Final Match : आज आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई में है। जिसे लेकर हर कोई उत्साहित है। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें खिताबी टक्कर के लिए मैदान में आमने-सामने है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। इस मुकाबले में दोनों टीमों की नजरें जीत पर टिकी हुई हैं। वहीं इस मैच में भारत की जीत के लिए देशभर में यज्ञ पूजन किए जा रहे हैं।
बता दें कि, भारत और न्यूजीलैंड के मध्य महामुकाबले की शुरुआत हो चुकी हैं, ऐसे में सूरजपुर में टिम इंडिया के समर्थक व क्रिकेट प्रेमी भारत की जीत के लिए मंदिर में पूजा अर्चना हवन कर भगवान से जीत की मन्नतें मांग रहे हैं। दरअसल, चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में भारत के तीसरी बार जीत को लेकर प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है।
ICC Champion Trophy Final Match : वहीं जिला मुख्यालय के पंचदेव मंदिर में भारत की जीत के लिए हवन-पूजन किया गया। क्रिकेट प्रेमी व समर्थकों में उत्साह नजर आया तो ऐसे में सभी ने उम्मीद जताई कि टीम इंडिया फाइनल मुकाबला जीतेगी। इस दौरान एनडीटीवी ने भी लोगों से बातचीत की।

Facebook



