मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में आदिवासी युवती की मुस्लिम युवक से कराई शादी, लड़की के परिजनों ने किया हंगामा

Tribal girl got married to Muslim youth: लड़की की परिजनों का आरोप है कि उन्हे बिना सूचना दिए ही मुस्लिम लड़के से आदिवासी लड़की की शादी करा दी गई।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में आदिवासी युवती की मुस्लिम युवक से कराई शादी, लड़की के परिजनों ने किया हंगामा

Tribal girl got married to Muslim youth

Modified Date: March 17, 2023 / 06:24 pm IST
Published Date: March 17, 2023 6:23 pm IST

Tribal girl got married to Muslim youth: सूरजपुर। प्रदेश में जारी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत हुई एक शादी को लेकर सूरजपुर में विवाद शुरू हो गया है। आरोप है कि यहां पर बिना परिजनों को सूचना दिए एक आदिवासी लड़की की शादी मुस्लिम लड़के से करा दी गई है। इसी बात पर लड़की के परिजन और समाज काफी नाराज हैं और दोषियों पर कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

मिली जानकारी के अनुसार 13 मार्च को महिला बाल विकास विभाग के द्वारा 85 जोड़ों की शादी कराई गई थी। इस आयोजन में प्रेमनगर और भटगांव विधानसभा के विधायक भी शामिल हुए थे। जिस पर एक लड़की की परिजनों का आरोप है कि उन्हे बिना सूचना दिए ही मुस्लिम लड़के से आदिवासी लड़की की शादी करा दी गई।

read more:  महिलाओं के खुल गए भाग्य! प्रतिमाह खाते में आएंगे 1500 रूपए, यहां की सरकार ने किया ऐलान

 ⁠

भाजपा को बैठे-बैठाए हाथ लग गया एक और मुद्दा

इसी मामले मेंआज सूरजपुर एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए महिला बाल विकास सहित अन्य दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। आदिवासी समाज के अनुसार यदि इस पूरे मामले में दोषियों पर जल्द कार्यवाही नहीं होती है तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वहीं पुलिस अधिकारी इस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। वहीं अब भाजपा को बैठे-बैठाए एक और मुद्दा हाथ लग गया है। वह इस पूरे मामले को लव जिहाद से जोड़ कर देख रहे हैं और वह इस मामले को लेकर राज्य सरकार को घेर रहे हैं।

read more:  पिथौरागढ के बेरीनाग में पेयजल की मांग को लेकर प्रदर्शनरत ग्रामीणों पर मामला दर्ज

लड़की के पिता देव नारायण सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष आदिवासी समाज भूलन सिंह ने कहा है कि हमारी मांग है कि महिला एवं बाल विकास के दो​षी अधिकारियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। वहीं एडिशनल एसपी सूरजपुर मधुलिका सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर आगे यथोचित कार्रवाई की जाएगी। भाजपा जिला अध्यक्ष सूरजपुर बाबूलाल अग्रवाल इस मामले को लव जिहाद की दृष्टि से देख रहे हैं और राज्य सरकार को ही आड़े हाथो लिया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com