Waqf Board Property in CG: छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का होगा सर्वे, CEO ने जारी किया आदेश, इतने दिनों के भीतर जानकारी देंगे जिलों के मुतवल्ली
छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का होगा सर्वे, Survey of Waqf Board properties will be done in Chhattisgarh
Waqf Board Property in CG. Image Source- IBC24 Archive
रायपुरः Waqf Board Property in CG देश में लाए जा रहे वक्फ बोर्ड कानून के बीच अब छत्तीसगढ़ में मौजूद वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सर्वे किया जाएगा। राज्य वक्फ बोर्ड ने सभी जिलों के मुतवल्लियों को पत्र लिखा है। राज्य बोर्ड ने वक्फ बोर्ड के नाम क्या-क्या संपत्ति है? इसकी जानकारी 7 दिनों के भीतर मांगी है।
Waqf Board Property in CG मिली जानकारी के अनुसार मस्जिद, दरगाह, कब्रिस्तान, ईदगाह, इमामबाड़ा, मकान, दुकान, कृषि भूमि, स्कूल, प्लॉट की जानकारी जिले के मुतवल्ली बोर्ड के राज्य ईकाई को भेजेंगे। इसके बाद इसकी जानकारी नेशनल पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड के पास लगभग 10 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है, जिनमें से 80% पर अवैध रूप से कब्जा है। वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर सामाजिक और राजनीतिक लोगों के कब्जे हो चुके हैं, जिन जगहों पर स्कूल, अस्पताल मदरसे बनने थे उन जगहों का कमर्शियल उपयोग किया जा रहा है।

No products found.
Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



