Raipur Surya Kiran Air Show Live: शुरू हुआ सूर्य किरण टीम का एयर शो, घर बैठे आप भी देख सकते हैं लाइव, सिर्फ यहां करना होगा क्लिक

Raipur Surya Kiran Air Show Live: भारतीय वायुसेना की एरोबेटिक सूर्य किरण टीम का छत्तीसगढ़ के आसमान में रोमांचक प्रदर्शन शुरू हो चुका है।

Raipur Surya Kiran Air Show Live: शुरू हुआ सूर्य किरण टीम का एयर शो, घर बैठे आप भी देख सकते हैं लाइव, सिर्फ यहां करना होगा क्लिक

Raipur Surya Kiran Air Show Live/Image Source: IBC24

Modified Date: November 5, 2025 / 02:36 pm IST
Published Date: November 5, 2025 1:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शुरू हुआ वायुसेना की एरोबेटिक सूर्य किरण टीम का एयर शो।
  • नवा रायपुर के सेंध जलाशय के उपर आसमान में हो रहा है एयर शो।
  • एयर शो देखने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे लोग।

Raipur Surya Kiran Air Show Live: रायपुर: भारतीय वायुसेना की एरोबेटिक सूर्य किरण टीम का छत्तीसगढ़ के आसमान में रोमांचक प्रदर्शन शुरू हो चुका है। यह प्रदर्शन नवा रायपुर के सेंध जलाशय के उपर आसमान में हो रहा है। छत्तीसगढ़ स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ पर सूर्य किरण टीम के हैरतअंगेज हवाई करतब के लिए सूर्य किरण की टीम रायपुर पहुंची है। रोमांच से भरे इस प्रदर्शन में सूर्य किरण टीम के 9 फाइटर प्लेन शामिल हैं।

Raipur Air Show Live

सूर्य किरण टीम के प्रदर्शन में फाइटर पाइलट के शौर्य, अनुशासन और कार्यकुशलता का अनुभव दर्शकों के लिए रोमांचक और यादगार पल होगा। सूर्य किरण टीम ने 4 नवंबर को रिहर्सल की थी और आज यानी 5 नवंबर को फाइनल शो हो रहा है। इस एयर शो को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग नवा रायपुर पहुंच चुके हैं। फाइटर प्लेन आर्कषक तिरंगा लहराते हुए आसमान में दिखेगें।

इन्हें भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.