CG Rajya Alankaran Puraskar 2025: छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा, शहीद वीर नारायण सम्मान हिरेश सिन्हा, गुण्डाधुर सम्मान ज्ञानेश्वरी यादव को मिला

CG Rajya Alankaran Puraskar 2025: इन पुरस्कारों का वितरण आज शाम राज्योत्सव के समापन समारोह में किया जाएगा, जहां उपराष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और सम्मान प्रदान करेंगे।

  •  
  • Publish Date - November 5, 2025 / 02:10 PM IST,
    Updated On - November 5, 2025 / 02:57 PM IST

CG Rajya Alankaran Puraskar 2025

HIGHLIGHTS
  • वर्ष के राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा
  • आज शाम राज्योत्सव के समापन समारोह में पुरस्कारों का वितरण
  • उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों एवं संस्थान का चयन

रायपुर: CG Rajya Alankaran Puraskar 2025, छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्योत्सव के अवसर पर इस वर्ष के राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। इसकी घोषणा राज्य के संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने की। घोषणा के अनुसार, इस वर्ष शहीद वीर नारायण सम्मान हिरेश सिन्हा को दिया जाएगा ( Chhattisgarh Rajya Alankaran Puraskar 2025) जबकि यति यतन लाल सम्मान भारतीय कुष्ठ निवारण संघ जांजगीर को और गुण्डाधुर सम्मान ज्ञानेश्वरी यादव जिला राजनांदगांव को प्रदान किया जाएगा।

CG Rajya Alankaran Puraskar 2025, इन पुरस्कारों का वितरण आज शाम राज्योत्सव के समापन समारोह में किया जाएगा, जहां उपराष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और सम्मान प्रदान करेंगे। राज्य अलंकरण पुरस्कार छत्तीसगढ़ की संस्कृति, समाज सेवा, साहित्य, कला और लोक परंपरा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है।

राज्य अलंकरण सम्मान समारोह के लिए विजेताओं की घोषणा

CG Rajya Alankaran Puraskar, छत्तीसगढ़ सरकार ने इस वर्ष के राज्य अलंकरण सम्मान समारोह के लिए विजेताओं की घोषणा कर दी है। राज्य सरकार द्वारा गठित समिति ने सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, समरसता और अहिंसा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों एवं संस्थान का चयन किया है।

पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान, रियल ग्रुप के चेयरमैन राजेश अग्रवाल को सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए चुना गया है। वहीं महाराजा अग्रसेन सम्मान राजेंद्र अग्रवाल ‘राजू’ को सामाजिक समरसता और समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यों के लिए यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। (Rajya Alankaran Puraskar 2025) जबकि यतियतन लाल सम्मान, भारतीय कुष्ठ निवारक संघ, कात्रेनगर (सोंठी), चाम्पा, जिला जांजगीर-चाम्पा को अहिंसा और गौरक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

अहिंसा और गौरक्षा का प्रतीक है बीकेएनएस

जांजगीर-चांपा जिले के कात्रेनगर, सोंठी स्थित भारतीय कुष्ठ निवारक संघ (बीकेएनएस) कुष्ठ रोगियों की सेवा का जीवंत उदाहरण है। 1962 में कुष्ठ पीड़ित सदा शिव गोविंद कात्रे द्वारा स्थापित यह संस्था गरीबी, अशिक्षा और अंधविश्वास से जूझते चाम्पा क्षेत्र में उम्मीद की किरण बनी। कात्रे स्वयं रेलवे कर्मचारी थे, जिन्होंने कुष्ठ को ‘संक्रामक या असाध्य’ बताने वाली धारणाओं को चुनौती दी।

संस्था ने चिकित्सा, पुनर्वास और जागरूकता पर जोर दिया—2500 से अधिक रोगियों में विकलांगता रोकी गई, जबकि 300 से ऊपर कुष्ठ और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को एकीकृत पुनर्वास मिला। दामोदर गणेश बापट जैसे योद्धाओं ने 1974 से यहां जीवन समर्पित किया; वे रोगियों के साथ रहते, भोजन साझा करते और सामाजिक कलंक मिटाते। 2018 में पद्मश्री प्राप्त बापट की विरासत आज भी जीवित है।

उद्योग और शिक्षा के स्तंभ हैं राजेश अग्रवाल

राजेश अग्रवाल, रियल ग्रुप के चेयरमैन, छत्तीसगढ़ के औद्योगिक परिदृश्य के प्रमुख स्तंभ हैं। विज्ञान स्नातक और दो एमए डिग्रीधारी राजेश अग्रवाल ने व्यवसाय प्रशासन की पढ़ाई के बाद 20 वर्षों से अधिक के करियर में स्टील, पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में क्रांति पैदा कर दी।

कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) छत्तीसगढ़ के पूर्व चेयरमैन के रूप में उन्होंने उद्योगों को सामाजिक जिम्मेदारी की दिशा दिखाई। रियल इस्पात एंड पावर लिमिटेड के तहत राजेश अग्रवाल न केवल राज्य की आर्थिक वृद्धि को गति दी, बल्कि हजारों रोजगार सृजित किए। सामाजिक क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेखनीय है। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज के चेयरमैन के रूप में उन्होंने शिक्षा को सुलभ बनाया, जबकि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के संरक्षक के नाते सामुदायिक एकता को मजबूत किया। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के मेंटर और जेसीज के अंतरराष्ट्रीय ट्रेनर के रूप में उन्होंने युवाओं को नेतृत्व और नैतिक मूल्यों की सीख दी।
राजेश अग्रवाल पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और एपीजे अब्दुल कलाम से सम्मानित हो चुके हैं। उनका जीवन सिद्ध करता है कि आर्थिक सफलता सामाजिक उत्थान से जुड़ी होनी चाहिए। पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान उनके सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक क्षेत्रों में योगदान की सच्ची पहचान है।

(CG Rajya Alankaran Puraskar) पूरी सूची आप नीचें देख सकते हैं

शहीद वीरनारायण सिंह सम्मान- हिरेश सिन्हा
यति यतनलाल सम्मान- भारतीय कुष्ठ निवारण संघ, जांजगीर चांपा
गुण्डाधूर सम्मान- सुश्री ज्ञानेश्वर, राजनांदगाव
मिनीमाता सम्मान- लिलेश्वरी साहू, दुर्ग
गुरुघासीदास सम्मान – 1.भुवन दास जांगड़े, बेमेतरा, 2. शशि गायकवाड़, भाटापारा बलौदाबाजार
ठाकुर प्यारेलाल सिंह पुरस्कार – प्रथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित, डोमा धमतरी
हबीब तनवीर सम्मान- कुंज बिहारी शर्मा, रायपुर
महराजा प्रवीर भंजदेव सम्मान- सुश्री चांदनी साहू, बिलासपुर
पं रविशंकर शुक्ल सम्मान- राजेश अग्रवाल, रायपुर
पं सुंदरलाल शर्मा सम्मान- डॉ चित्तरंजन कर, रायपुर
चक्रधर सम्मान – कीर्ती माधव लाल व्यास, दुर्ग
दाऊ मंदराजी सम्मान – रिखी क्षत्रीय, दुर्ग
डॉ खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार- 1. थनेंद्र कुमार साहू, धमतरी 2. वामन कुमार टिकरिहा, बलौदाबाजार
महाराजा अग्रसेन सम्मान- राजेंद्र अग्रवाल, बिलासपुर
चंदूलाल चंद्राकार स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार – डॉ संदीप कुमार, रायपुर

 

इन्हे भी पढ़ें :