Raipur Air Show: रायपुर में सूर्यकिरण टीम का तूफानी प्रदर्शन, आसमान में दिखा तिरंगा, उमड़ा जनसैलाब
Raipur Air Show: रायपुर में सूर्यकिरण टीम का तूफानी प्रदर्शन, आसमान में दिखा तिरंगा, उमड़ा जनसैलाब
Raipur Air Show | Photo Credit: IBC24
- नवा रायपुर में सूर्यकिरण एयरोबेटिक डिस्प्ले ने लोगों को रोमांचित किया
- छत्तीसगढ़ के गौरव पटेल ने सूर्यकिरण टीम में राज्य का प्रतिनिधित्व किया
- राज्य के कई वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम में शामिल होकर वायुसेना को सम्मान दिया
रायपुर: Raipur Air Show राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में बुधवार को सूर्य किरण एयरो बोटिक डिस्प्ले का आयोजन हुआ। एयरोबेटिक टीम ने आसमान में रोमांचक करतब दिखाए। हजारों लोग इसे देखने पहुंचे।
Raipur Air Show सूर्यकिरण टीम का नेतृत्व
आपकों बता दें कि ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी ने सूर्यकिरण टीम का नेतृत्व किया, जबकि स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल, जो छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, टीम का हिस्सा रहे। गौरव ने कहा कि यह शो उनके लिए बेहद खास रहा। वहीं फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ने कमेंट्री की जिम्मेदारी संभाली और दर्शकों को हर करतब की जानकारी दी।
Suryakiran Show वायु सेना के जाबाजों ने अद्भुत करतब
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, डिप्टी CM विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप, लक्ष्मी रजवाड़े, टंकराम वर्मा, राजेश अग्रवाल, BJP अध्यक्ष किरणदेव और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा वायु सेना के जाबाजों ने अद्भुत करतब दिखाई। हर पल रोमांच से भर देना वाला था।। हम वायुसेना को सैल्यूट करते है। हमारे लिए और गर्व की बात रही इस टीम में छत्तीसगढ़ का बेटा गौरव पटेल भी शामिल रहा।
जब आसमान ने ओढ़ा तिरंगा, सूर्यकिरण टीम के करतबों ने लूट ली महफ़िल#Suryakiran #AirShow #ChhattisgarhRajyotsav #IndianAirForce #NavaRaipur pic.twitter.com/oUTDMOSSKV
— IBC24 News (@IBC24News) November 5, 2025
- Dev Diwali Katha 2025: क्यों मनाई जाती है देव दिवाली? जान लें महादेव ने कैसे किया एक ही तीर से तीन राक्षसों का वद्ध? ऐसे मारा गया त्रिपुरासुर!
- Bilaspur Train Accident: बिलासपुर रेल हादसे की जांच रिपोर्ट आई सामने, क्रू मेंबर ने की थी ये बड़ी गलती !

Facebook



