Sushil Anand Shukla: बीजेपी के घर-घर सिंदूर बांटने के अभियान पर भड़के संचार प्रमुख, कहा – ‘ हिंदू और सनातन धर्म में महिलाओं को सिंदूर देने का हक सिर्फ..’
Sushil Anand Shukla: बीजेपी के घर-घर सिंदूर बांटने के अभियान पर भड़के संचार प्रमुख, कहा - ' हिंदू और सनातन धर्म में महिलाओं को सिंदूर देने का हक सिर्फ..'
Sushil Anand Shukla/Image Credit: IBC24 File
- बीजेपी के घर-घर सिंदूर बांटने के ऐलान पर कांग्रेस संचार प्रमुख का बयान
- भाजपा महिलाओं का अपमान कर रही - सुशील आनन्द शुक्ला
- 9 जून से होगी अभियान की शुरुआत
Sushil Anand Shukla: रायपुर। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता में भाजपा देशभर में घर घर सिंदूर अभियान चलाने जा रही है। वहीं, अब इस अभियान की शुरुआत होने से पहले ही सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस का कहना है कि, बीजेपी के इस अभियान को अपनी राजनीतिक और कुटनीतिक विफलता को छिपाने के लिए बीजेपी सिंदूर को ढाल बनाने जा रही है। वहीं, अब इस अभियान को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनन्द शुक्ला का बयान सामने आया है।
भाजपा ने ‘सिंदूर’ का मजाक बना कर रख दिया – सुशील आनन्द शुक्ला
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनन्द शुक्ला ने कहा कि, भाजपा महिलाओं का अपमान कर रही। हिंदू और सनातन धर्म में महिलाओं को सिंदूर देने का हक सिर्फ उनके पति को है। भाजपा जब लोगों के घर जाएगी और सिंदूर देगी तो वहीं महिलाएं उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएंगी। शुक्ला ने कहा कि, भाजपा ने ‘सिंदूर’ का मजाक बना कर रख दिया है।
मोदी सरकार घर-घर पहुंचाएगी सिंदूर
बता दें कि, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को मोदी सरकार घर-घर तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए एक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें महिलाओं को उपहार के रूप में सिंदूर दिया जाएगा। अभियान के तहत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को हाईलाइट करने वाले पाम्प्लेट भी बांटे जाएंगे। इस अभियान में सांसद रोजाना 15-20 किमी की यात्रा करेंगे।
9 जून से होगी अभियान की शुरुआत
बता दें कि, इस अभियान की शुरुआत PM मोदी के तीसरी बार शपथ लेने के दिन यानि 9 जून से होगी। अभियान का उद्देश्य मोदी सरकार 3.0 की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है। इसके लिए जनसंपर्क के दौरान महिलाओं को सिंदूर भी भेंट किया जाएगा। साथ ही, ऑपरेशन सिंदूर को हाईलाइट करने वाले पंफलेट भी बांटे जाएंगे।

Facebook



