Chawal Utsava 2025: राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी.. एक साथ मिलेगा तीन महीने का चावल, जानें कब से शुरू होगा वितरण  

Chawal Utsava 2025: राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी.. एक साथ मिलेगा तीन महीने का चावल, जानें कब से शुरू होगा वितरण  

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 08:22 AM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 08:22 AM IST

Chawal Utsava 2025/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • 81 लाख से अधिक राशनकार्डधारी परिवारों को मिलेगा एकमुश्त चावल
  • छत्तीसगढ़ सरकार 1 से 7 जून तक करेगी चावल उत्सव का आयोजन
  • शासन ने 13 हजार 928 उचित मूल्य दुकानों को चावल आबंटन का दिया निर्देश

Chawal Utsava 2025: रायपुर। अगर आप भी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त राशन योजन का लाभ ले रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार 1 से 7 जून तक ‘चावल उत्सव’ का आयोजन करने जा रही है। बता दें कि, 81 लाख से अधिक राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई, अगस्त माह का चावल एकमुश्त वितरित होगा। राज्य सरकार ने 13 हजार 928 उचित मूल्य दुकानों को चावल आबंटन का निर्देश दिया है।

Read More:  Corona Cases in India: सावधान… कोरोना के नए वैरिएंट पर बेअसर साबित हो रहा मौजूदा वैक्सीन! 1300 के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या, 15 लोगों की मौत 

1 जून से 7 जून तक ‘चावल उत्सव’ का आयोजन

सभी दुकानों में चावल का भण्डारण कार्य तेजी से जारी है, ताकि वितरण में किसी प्रकार की बाधा न आए। इस पहल से दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों तक समय पर खाद्य उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। राज्य खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, 1 जून से 7 जून तक चावल उत्सव के दौरान सभी उचित मूल्य दुकानों से चावल का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर दुकानों में वितरण संबंधित जानकारी का प्रदर्शन अनिवार्य किया गया है।

चावल का समुचित भण्डारण सुनिश्चित के निर्देश

खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले ने 28 मई को ‘चावल उत्सव’ की तैयारी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों, खाद्य अधिकारियों एवं नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक की थी, जिसमें उन्हें निर्देश दिया गया कि प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में समय से पूर्व चावल का समुचित भण्डारण सुनिश्चित किया जाए। चावल का वितरण दुकान स्तर की निगरानी समिति की उपस्थिति में हो, और प्रत्येक लाभार्थी को ई-पॉस मशीन द्वारा बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के पश्चात ही चावल प्राप्त हो। साथ ही लाभार्थियों को वितरित चावल की पावती रसीद अनिवार्य रूप से दी जाए।

Read More: IAS Officers Central Deputation Order: IAS-IPS समेत 5 अफसरों को मोदी सरकार का बुलावा.. प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय विभागों में तैनाती, देखें आदेश

‘चावल उत्सव’ का उद्देश्य

खाद्य सचिव ने कहा कि, इस समग्र प्रक्रिया का उद्देश्य पारदर्शिता, जवाबदेही और लाभार्थी की सुविधा को सुनिश्चित करना है। विभाग द्वारा तकनीक का प्रभावी उपयोग भी सुनिश्चित किया जा रहा है। मानसून के दौरान प्रदेश की 249 ऐसे उचित मूल्य दुकानें, जो वर्षा ऋतु में पहुंचविहीन हो जाती हैं, उनके लिए भी विशेष तैयारी की गई है। जून माह में ही इन दुकानों में अग्रिम चावल भण्डारण की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वर्षाकाल में भी राशन वितरण अविरत जारी रह सके।

 

चावल उत्सव क्या है?

चावल उत्सव एक विशेष अभियान है जिसके तहत छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के 81 लाख से अधिक राशनकार्डधारी परिवारों को तीन महीने (जून, जुलाई, अगस्त) का चावल एकमुश्त (एक साथ) वितरित करेगी।

चावल का वितरण कब और कहां किया जाएगा?

चावल का वितरण 1 जून से 7 जून 2025 तक किया जाएगा। यह वितरण राज्य की 13,928 उचित मूल्य दुकानों (FPS - Fair Price Shops) के माध्यम से किया जाएगा।

किन परिवारों को इसका लाभ मिलेगा?

इसका लाभ राज्य के सभी राशनकार्डधारी परिवारों को मिलेगा।

राशन लेने के लिए क्या दस्तावेज़ ज़रूरी होंगे?

चावल प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को राशन कार्ड और परिवार के किसी सदस्य की पहचान (जैसे आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र) दिखाना आवश्यक होगा।

अगर कोई व्यक्ति 1-7 जून के बीच राशन नहीं ले पाया तो क्या होगा?

यदि कोई लाभार्थी 1-7 जून के दौरान चावल नहीं ले पाता है, तो उसे निकटतम उचित मूल्य दुकान से संपर्क करना चाहिए।