अमलेश्वर हत्याकांड मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा संदेही, 5 दिनों से आरंग में डाला था डेरा, पुलिस कर रही है जांच
अमलेश्वर हत्याकांड मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा संदेही, 5 दिनों से आरंग में डाला था डेरा! Suspect arrested in the murder and robbery
भिलाई। Suspect arrested in the murder and robbery दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यवसाई को गोली मारने के मामले में संदेह पुलिस ने एक राजवीर सिंह नाम के शख्स को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को संदेह है कि राजीव सिंह पिछले 5 दिनों से आरंग में रुका था। उनके दायरे में मृतक के परिवार वाले भी थे।
Suspect arrested in the murder and robbery पुलिस लगातार मामले में जांच कर रही है। मामले में दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने पुष्टि की है। वहीं पुलिस को घटना के 6 घंटे बाद प्रयुक्त बाइक रायपुर से मिली है। जल्द ही आरोपी पको पकड़ने का पुलिस दावा भी कर रही है।
बता दें कि आज अमलेश्वर थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े एक सर्राफा कारोबारी की हत्या हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची ,और आसपास के क्षेत्र में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुट गई, पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जिसमे 2 आरोपी हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देते साफ दिखाई दिए। पुलिस ने फुटेज आस पास के थानों में भेज दिया वही क्षेत्र के अन्य सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस खँगाल रही है।

Facebook



