Dogargarh News: सस्पेंड इंजीनियर को किया पुनः बहाल, 2 साल पहले इस मामले में लगे थे गंभीर आरोप
Suspended engineer reinstated in sanitizer spray machine purchase scam.. 2 साल पहले इस मामले में इंजीनियर तथा CMO पर लगे थे गंभीर आरोप
Suspended engineer reinstated in sanitizer spray machine purchase scam
डोगरगढ़। नगर पालिका परिषद मैं सेनीटाइजर स्प्रे मशीन खरीदी घोटाले में निलंबित किए गए इंजीनियर रितेश स्थापक ने पुनः कार्यभार ग्रहण किया। दो साल पहले करोना काल के दौरान शासन ने निलंबित किया था। अब इंजीनियर रितेश स्थापक ने नगरपालिका परिषद डोंगरगढ़ में पुनःकार्य भार ग्रहण कर लिया है।
स्प्रे मशीन खरीदी में घोटाले का आरोप
दरअसल, नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ में सेनीटाइजर स्प्रे मशीन की खरीदी की गई थी। उस समय के तत्कालीन इंजीनियर तथा सीएमओ पर स्प्रे मशीन खरीदी में घोटाले का आरोप लगा था। प्रशासन द्वारा मामले की जांच कराई गई थी तथा इंजीनियर तथा सीएमओ को दोषी भी पाया गया था। इसके बाद शासन ने इंजीनियर रितेश स्थापक को निलंबित कर दिया था तथा उनका स्थानांतरण कर दिया गया था, लेकिन 2 साल बाद इंजीनियर रितेश स्थापक को पुनः बहाल कर दिया गया है।
इंजीनियर ने किया पुनःकार्य भार ग्रहण
जानकारी के अनुसार इंजीनियर रितेश स्थापक इसके पहले भाटापारा नगरपालिका में पदस्थ थे।आपको बता दे की रितेश स्थापक का कार्यकाल विवादो से भरा था तथा आर्थिक अनियमितता में उनके सीधे तौर पर शामिल होने की अनेक शिकायतें की गई थी, नाटक कलाकार के नाम से 32000 के फर्जी राशि आहरण का मामला, वार्ड नंबर 20 के सीसी रोड के मूल्यांकन में आठ लाख के स्थान पर 21 लाख तक का मूल्यांकन वार्ड नंबर 6 में कागजो में गार्डन का निर्माण करना जैसे अनेक आरोपों के शिकायत की गई थी, लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण अब तक जांच को प्रभावित किया जाता रहा है।

Facebook



