MLA T Raja on Bangladesh Violence: ‘भारत के ही रहमो करम पर बना है बांग्लादेश’… हिंदुओं पर हिंसा को लेकर टी राजा का बड़ा बयान, कहा- मेरा पासपोर्ट बना तो
'भारत के ही रहमो करम पर बना है बांग्लादेश'... T Raja gave a big statement regarding Bangladesh violence in Raipur
MLA T Raja Big Statement/ Image Credit: Raja Singh X Handle
रायपुरः MLA T Raja on Bangladesh Violence हिंदूवादी नेता और तेलंगाना के गोशमहल से BJP विधायक टी राजा आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। वे सूरजपुर जिले में आयोजित कांवड़ यात्रा और धर्मसभा में शामिल होंगे। रायपुर पहुंचने पर टी राजा ने मीडिया से बातचीत की। बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा पर टी राजा ने कहा कि बांग्लादेश भारत के रहमो करम पर बना हुआ देश है। हिंदुओं की रक्षा के लिए मोदी चट्टान की तरह खड़े हुए हैं। मेरा पासपोर्ट बना तो पाकिस्तान और बांग्लादेश घुस जाउंगा और वहां रहने वाले हिंदुओं की रक्षा करुंगा। तेलंगाना की टीआरएस सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि TRS सरकार ने मेरे खिलाफ कई केस लगाए है। इसके कारण ही मेरा पासपोर्ट नहीं बन रहा है।
MLA T Raja on Bangladesh Violence वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर BJP विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि वक्फ बोर्ड के पास आज 9 लाख एकड़ जमीन है। गरीबों की जमीनों पर कब्जा कांग्रेस कार्यकाल में हुआ। अब वोट की राजनीति के लिए कांग्रेस वक्फ कानून का विरोध कर रही है।
बता दें कि BJP विधायक टी राजा सूरजपुर जिले में आयोजित कांवड़ यात्रा और धर्मसभा में शामिल होंगे। वे महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के साथ रायपुर से हेलीकॉप्टर से बिश्रामपुर पहुंचेंगे और यहां पर वे करीब चार घंटे रुकेंगे। फिर साढ़े 4 बजे उसी हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे।

Facebook



