CG News: बकाया बिल वसूलने गई टीम पर हमला, महिला जेई पर बकायेदार ने फेंकी नोटों की गड्डी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बकाया बिल वसूलने गई टीम पर हमला, team that went to collect the outstanding bill was attacked, defaulter threw a bundle of notes at female JE
जांजगीर-चांपाः CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पिसौद गांव से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बकाया बिजली बिल वसूलने गई जेई से गाली-गलौज और मारपीट की गई है। इतना ही नहीं उस पर नोटों की गड्डी तक फेंकी गई। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले में अजाक थाना में FIR दर्ज किया गया है।
CG News: दरसअल, छग राज्य विद्युत वितरण केंद्र मड़वा में पदस्थ जेई ज्योति कंवर अपनी टीम के साथ पिसौद गांव में मनोज साहू के घर बकाया बिल वसूलने गई थी। जेई ने बिल नहीं पटाने पर कनेक्शन काटने की बात कही तो आरोपी मनोज तैश में आ गया और अपने बेटे के साथ मिलकर गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान जेई की टीम के सदस्य जान बचाकर भागे।
फिलहाल, अजाक थाना में जेई ने इसकी शिकायत की है, जिसके बाद शासकीय कार्य में बाधा डालने और जातिगत गाली-गलौज करने सहित अन्य धाराओं में आरोपी मनोज साहू और उसके बेटे के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। हालांकि, अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन वायरल वीडियो से समझा जा सकता है कि आरोपी को कानून का जरा भी डर नहीं है।

Facebook



