रायपुर: हरेली की तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में तीजा-पोरा तिहार सोमवार को उत्साह के साथ मनाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तीजा-पोरा तिहार के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री निवास में विशेष इंतजाम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री निवास परिसर में छत्तीसगढ़ की परम्परा और रीति-रिवाज के अनुसार साज-सज्जा की गई हैं।
Read More: RSS पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर
इस मौके पर नांदिया-बैला की पूजा की जाएगी। तीजा महोत्सव का आयोजन होगा। पोरा -तीजा तिहार के लिए कार्यक्रम में बहनों को आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में एक सेल्फी जोन बनाया गया है, जहां नांदिया बैला के साथ लोग सेल्फी ले सकेंगे। कार्यक्रम में पोरा चुकी, शिवलिंग की पूजा की जाएगी। रइचुली झूला और चकरी झूला भी कार्यक्रम स्थल पर लगाया गया है। इन झूलों का लोग आनंद ले सकेंगे।
आज शाम महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया ने मुख्यमंत्री निवास में तैयारियों का जायजा लिया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस की 4 महिला नेता रागिनी नायक ,अलका लांबा, सुप्रिया श्रीनेट और राधिका खेड़ा भी दिल्ली से रायपुर पहुंची है।