शादी के मंडप पर इंतजार करती रह गई दुल्हन, बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा, वजह कर देगी हैरान….
The bride kept waiting at the wedding hall लड़की वालो ने अपनी मजबूरी बताई बावजूद इसके लड़के वाले नहीं माने और बरात लाने से इंकार कर दिया।
bride kept waiting at the wedding hall
bride kept waiting at the wedding hall: सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के नारायणपुर गांव में दहेज लोभियों की करतूत ने मानवता को शर्मसार करने का काम किया है। लड़की पक्ष के द्वारा शादी की तारीख पर सभी तैयारियां करने के बावजूद बरात लेकर नहीं पहुंचे। दूल्हा पक्ष, आखिरकार लड़की पक्ष ने थाने में शिकायत कर लड़का पक्ष पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Read more: सदस्यता खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने उठाया बड़ा कदम, किया कुछ ऐसा की चौक गए सभी
पुस्तैनी जमीन बेचकर कराई शादी
सूरजपुर के नारायणपुर गांव में नुरुल खातून की शादी बड़वार गांव के गुलाम खालिक से 18 मार्च को तय हुई थी। शादी की तैयारियां शुरू हो गई। सैकड़ों कार्ड बांटे गए। सभी रिश्तेदार शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच गए। लड़की वाले ने अपनी पुस्तैनी जमीन बेचकर शादी की तैयारियां पूरी कर ली गई। लेकिन अचानक 14 मार्च को लड़के वालों का फोन आया जिसमें 5 लाख रुपए नगद और एक कार की मांग की गई।
लड़की वालो ने अपनी मजबूरी बताई बावजूद इसके लड़के वाले नहीं माने और बरात लाने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं लड़का पक्ष में लड़की के भाई शकील पर दूल्हे के अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करा दिया है। अप पुलिस वाले लगातार शकील और उसके परिवार वालों को परेशान कर रहे हैं। इस पूरे मामले की शिकायत रामानुज नगर पुलिस थाने में की गई। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है।
दोषियों पर करवाई की मांग
bride kept waiting at the wedding hall: वहीं इस पूरे मामले की जांच मुस्लिम समाज के द्वारा भी की गई है, जिसमें लड़का पक्ष को दोषी पाया गया है और उन पर सामाजिक रूप से कार्रवाई की बात कही जा रही है। पीड़ित लड़की नुरुल खातून की मां जीवित नहीं है। उनका भाई मजदूरी करके अपना परिवार चलाता है। शादी की वजह से उसने अपना पुश्तैनी जमीन बेच दिया। उसकी जमीन भी बिक गई और बहन की शादी नहीं हो पाई। उन पुलिस भी दोषियों पर कार्यवाही करने की बजाय लड़की पक्ष को परेशान करने में जुटे हुए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में दोषियों पर करवाई कब होती है।

Facebook



