प्रदेशभर के रसोइया संघ आज करेंगे विधानसभा का घेराव, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम सौंपेंगे ज्ञापन

The chefs union will gherao the assembly today राजधानी में मध्यान भोजन रसोईया महासंघ के आव्हान पर आज विशाल-धरना प्रदर्शन होगा।

  •  
  • Publish Date - March 3, 2023 / 08:47 AM IST,
    Updated On - March 3, 2023 / 08:47 AM IST

The chefs union will gherao the assembly today : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में मध्यान भोजन रसोईया महासंघ के आव्हान पर आज विशाल-धरना प्रदर्शन होगा। प्रदेश के 33 जिलों के 146 विकास खंडों में संचालित शालाओं में कार्यरत रसोईया प्रदर्शन करेंगे।

Read more: बदलेगा मौसम का मिजाज, प्रदेश के इन स्थानों में आज छाएंगे हल्के बादल 

The chefs union will gherao the assembly today : इस प्रदर्शन में लगभग 60 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है। नया रायपुर तूता स्थित धरना प्रदर्शन स्थल पर प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन कर रसोइया संघ विधानसभा का घेराव करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें