Sarguja News: सरगुजा में आदिवासी युवक की हत्या से गांव में सनसनी… संदेह बना मौत की वजह

जटा सेमर गांव में आपसी रंजिश और संदेह के चलते एक युवक की टांगी से नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक लालू कोरवा मेहमान बनकर आया था, लेकिन घर लौट नहीं सका। आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है, वहीं आदिवासी समुदाय में भय और आक्रोश का माहौल है।

  •  
  • Publish Date - October 7, 2025 / 09:45 AM IST,
    Updated On - October 7, 2025 / 09:45 AM IST
HIGHLIGHTS
  • आपसी रंजिश और शक के चलते युवक की हत्या।
  • धारदार कुल्हाड़ी से तीन वार में हुई मौत।
  • आदिवासी समुदाय में फैला डर और आक्रोश।

Sarguja News: धौरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जटा सेमर गांव से शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां आपसी विवाद और शक के चलते एक पहाड़ी कोरवा समाज के युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान लालू कोरवा (उम्र लगभग 22 वर्ष) के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि युवक गांव से मेहमान बनकर अपने परिचित के घर आया हुआ था।और उसकी वहां निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। इस हत्या ने आदिवासी समाज में भी तनाव पैदा कर दिया है और समाज के लोग इस घटना के लिए अब प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं।

बहन के भागने पर आया शक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना का कारण एक पुरानी रंजिश और पारिवारिक विवाद से जुड़ी हुई है। दो दिन पहले आरोपी की बहन गांव के ही एक युवक के साथ घर से भाग गई थी। इस से नाराज़ हुए आरोपी को शक था कि उसकी बहन को भगाने में लालू कोरवा का भी हाथ है और उसने मदद की है। इसी संदेह ने विवाद को हत्या में बदल दिया।

मेहमान बनकर आया पर लौट कर नहीं जा सका

मृतक लालू कोरवा (मृतक) घटना के दिन एक स्थानीय परिवार के यहां मेहमान बनकर रुका हुआ था। इसी दौरान आरोपी ने रात के समय लालू को अकेला देखकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी ने टांगी (धारदार कुल्हाड़ी) से तीन बार उसके सिर पर हमला किया था। गहरे और गंभीर चोटों की वजह से लालू की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के तुरंत बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी की तलाश जारी

घटना की सूचना मिलते ही धौरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपी की पहचान भी कर ली गई है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

आदिवासी समुदाय में फैली दहशत

ये घटना पहाड़ी कोरवा समुदाय में आतंक और दुख का माहौल ले आई है। इस हत्या से न सिर्फ गांव में तनाव है बल्कि आदिवासी समाज के लोग भी न्याय की मांग कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की हिंसक घटनाएं समाज में अविश्वास और भय का माहौल पैदा करती हैं।

READ MORE: उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार विभिन्न दलों के नेताओं के साथ औपचारिक बैठक करेंगे सी.पी. राधाकृष्णन…

READ ALSO: 2 चरण में चुनाव..किसका चलेगा दांव? NDA या महागठबंधन..कौन जीतेगा रण? देखिए पूरी रिपोर्ट

हत्या किस कारण से हुई?

हत्या का कारण आरोपी की बहन के भागने को लेकर लालू कोरवा पर संदेह होना बताया जा रहा है।

क्या आरोपी की पहचान हो चुकी है?

पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी तलाश जारी है।

क्या मृतक गांव का निवासी था?

लालू कोरवा गांव का स्थायी निवासी नहीं था; वह मेहमान के रूप में अपने परिचित के घर आया था।