CG News: पूरी होंगी डीए-एरियर्स समेत 11 सूत्रीय मांगें? अधिकारी कर्मचारियों ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

CG News: अधिकारी कर्मचारी फाउंडेशन बैनर तले सभी 125 मान्यता एवं गैर मान्यता संगठन तथा विभाग के अधिकारी कर्मचारी लगातार तीन दिनों से हड़ताल कर रहे हैं।

CG News: पूरी होंगी डीए-एरियर्स समेत 11 सूत्रीय मांगें? अधिकारी कर्मचारियों ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

Reported By: Rajesh Raj,
Modified Date: December 31, 2025 / 08:59 pm IST
Published Date: December 31, 2025 8:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मोदी के गारंटी लागू करने की मांग
  • शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा
  • प्रदर्शनकारी धरना स्थल से रैली निकलकर SDM कार्यालय पहुंचे
  • केंद्र के समान डीए, एरियर्स, पिंगुआ कमिटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग

रायपुर: CG News, अधिकारी कर्मचारी फाउंडेशन ने 11 सूत्रीय मांग को लेकर बीते 3 दिनों से कलम बंद कर आंदोलन कर रहे हैं। हड़ताल के अंतिम दिन रैली निकालकर SDM को ज्ञापन सौंपते हुए सरकार से मोदी के गारंटी लागू करने की मांग किया। अधिकारी कर्मचारी फाउंडेशन बैनर तले सभी 125 मान्यता एवं गैर मान्यता संगठन तथा विभाग के अधिकारी कर्मचारी लगातार तीन दिनों से हड़ताल कर रहे हैं।

इस बीच शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा गया है। प्रदर्शनकारी धरना स्थल से रैली निकलकर SDM कार्यालय पहुंचे। आंदोलनकारियों ने सरकार से अपनी जायज मांग पूरा करने की बात कही, जल्द मांग पूरा नहीं होने पर आगे राजधानी रायपुर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।

CG News,कर्मचारियों का कहना है कि अगर इसके बाद भी उनकी पेंडिंग मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. केंद्र के समान डीए, एरियर्स, पिंगुआ कमिटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने और मोदी गारंटी को पूरा करने समेत 11 सूत्रीय मांग है.

 ⁠

कर्मचारियों की ये हैं प्रमुख मांगें

आंदोलन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि सरकार बने दो वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि मोदी की गारंटी के तहत रुका हुआ महंगाई भत्ता एरियर्स के रूप में नहीं दिया गया है। इसके अलावा केंद्र के समान देय तिथि से डीए देने, चार स्तरीय वेतनमान लागू करने और कैशलेस चिकित्सा सुविधा जैसे प्रमुख वादे अब तक अधूरे हैं।

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com