DGP-IG conference in Raipur
रायपुर: DGP-IG conference in Raipur रायपुर में आयोजित 60वां अखिल भारतीय डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन का आज दूसरा दिन सुबह शुरू हुआ। 11 घंटे तक चली बैठक अब खत्म हो गई है। पूरे देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में बैठक हुई। बैठक के बाद अब पीएम मोदी आईआईएम से निकलकर विधानसभा अध्यक्ष के नव निर्मित आवास के लिए रवाना हो गए।
आपको बता दें कि दूसरे दिन की बैठक सुबह से शुरू हुई थी। जो लगातार 11 घंटे के बाद संपन्न हुई। इस बैठक में पीएम मोदी, मंत्री अमित शाह समेत देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
आपको बता दें कि डीजी–आईजी सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को पैरामिलिट्री फोर्सेस के अधिकारियों के साथ चर्चा हुई। इसके अलावा पीएम मोदी और मंत्री शाहन ने एंटी नक्सल ऑपरेशन, पाकिस्तान, बांग्लादेश सीमा राज्यों पर फोर्स के काम पर भी चर्चा की। साथ ही आधिकारियों ने हाल ही में हुए ऑपरेशंस की जानकारी दी। इसके अलावा BSF, CRPF, ITBP, CISF जैसी फोर्सेस के अधिकारियों के साथ चर्चा हुई।