शह मात The Big Debate: SIR पर सियासी सर्कस..तैयार है विरोधी तरकश! क्या इससे किसी एक दल को लाभ या हानि हो सकता है?

SIR Second Phase: SIR पर सियासी सर्कस..तैयार है विरोधी तरकश! क्या इससे किसी एक दल को लाभ या हानि हो सकता है?

शह मात The Big Debate: SIR पर सियासी सर्कस..तैयार है विरोधी तरकश! क्या इससे किसी एक दल को लाभ या हानि हो सकता है?

SIR Second Phase

Modified Date: November 4, 2025 / 11:53 pm IST
Published Date: November 4, 2025 11:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में SIR प्रक्रिया शुरू
  • BLO घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं।
  • BJP ने स्वागत किया, तो कांग्रेस ने पारदर्शिता की नसीहत दी

रायपुर: SIR Second Phase प्रदेश में SIR प्रक्रिया शुरू और सियासी बयान भी शुरू हो चुकी है। सत्तासीन बीजेपी ने प्रक्रिया का स्वागत किया है। इसकी बारीकी समझने एक विशेष सत्र रखा, तो विपक्ष ने मुद्दे पर अभी से भृकुटियां तान दी हैं। आयोग और बीजेपी दोनों पर नसीहत के तीर छोड़े हैं। कांग्रेस हो या बीजेपी दावा दोनों का है कि वो SIR पर पूरी बारीकी से नजर रख रहे हैं। विपक्ष खामियों के लिए तो सत्तापक्ष गड़बड़ियों के लिए। सवाल है क्या इससे किसी एक दल को लाभ या हानि हो सकता है ?

SIR Second Phase भारतीय निर्वाचन विभाग की घोषणा के मुताबिक देशभर में SIR यानि स्पेशन इंटेंसिव रिवीजन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ भी शामिल है। राज्य की मतदाता सूची की सफाई के लिए शुरू किए गए SIR अभियान के लिए,राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भऱ में BLO घर-घर दस्तक देना शुरू कर चुके हैं। साथ ही मुद्दे पर सियासी बयान गर्माने भी शुरू हो चुके हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, हम SIR का स्वागत करते हैं, अच्छा है कि प्रदेश में SIR हो रहा है।

विपक्ष ने प्रक्रिया का विरोध तो नहीं किया लेकिन इस पर नसीहत देता जरूर नजर आया। PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि EC को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ SIR करना चाहिए, ये मतदाताओं के सत्यापन की प्रक्रिया है ना कि किसी का नाम काटने की। इसमें बीजेपी को चुनाव आयोग का प्रवक्ता बनने की कोशिश नहीं करना चाहिए। जवाब में डिप्टी CM ने कहा केवल आयोग,बीजेपी ही नहीं, एजेंट्स और आम जनता को भी प्रक्रिया की हर स्तर पर नजर रखना चाहिए।

 ⁠

छत्तीसगढ़ में 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार मतदाता हैं, तो 24 हजार 371 मतदान केंद्र जबकि सभी सियासी दलों के कुल 38 हजार 338 पार्टी एजेंट्स एक्टिव हैं। राज्य के 33 जिलों में 467 ERO/AERO नियुक्त हैं। एक तरफ विपक्ष बीजेपी को SIR पर नसीहत दे रहा है तो दूसरी तरफ बीजेपी SIR को लेकर बेहद सतर्क है। कल रायपुर में BJP मुख्यालय में इसे लेकर बड़ा ट्रेनिंग सेशन रखा गया है। जिसमें सभी विधायक और पदाधिकारी शामिल होंगे…वैसे नजर रखने का दावा कांग्रेस ने भी किया है। सवाल है क्या प्रदेश में SIR को लेकर विपक्ष के पास वाकई कोई शंका या आपत्ति है या ये सब महज राहुल गांधी के आरोपों की लाइन को आगे बढ़ाने की मजबूरी है?


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।