School fees fixed in Chhattisgarh :राज्य सरकार ने निर्धारित की स्कूलों की फीस, परीक्षाओं से लेकर हर कार्य के लिए देने होंगे इतने रुपए
School fees fixed in Chhattisgarh : राज्य सरकार ने स्कूलों के लिए फीस निर्धारित कर दी है। इससे पहले यह फीस 2015 में निर्धारित की गई थी।
Mobile thief caught
रायपुर : School fees fixed in Chhattisgarh : राज्य सरकार ने स्कूलों के लिए फीस निर्धारित कर दी है। इससे पहले यह फीस 2015 में निर्धारित की गई थी।
निर्धारित की गई फीस में कार्यकलाप, निर्धन छात्र सहायता राशि, विज्ञान क्लब निधि, बालचर निधि, रेडक्रास निधि, क्रीडा शुल्क, विज्ञान क्लब, विज्ञानं प्रायोगिक शुल्क और परीक्षा शुल्क शामिल है। ये शुल्क हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक स्कूल के बच्चों के लिए निर्धारित की गई है।
School fees fixed in Chhattisgarh : इसमें कार्यकलाप, निर्धन छात्र सहायता राशि, विज्ञान क्लब निधि, बालचर निधि, रेडक्रास निधि, क्रीडा शुल्क, विज्ञान क्लब, विज्ञानं प्रायोगिक शुल्क और परीक्षा शुल्क शामिल है। ये शुल्क हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक स्कूल के बच्चों के लिए निर्धारित की गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook


