Kawardha News : शिक्षक और उनके परिवार की घर में घुसकर की पिटाई, पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR, जानें क्या है पूरा मामला
शिक्षक और उनके परिवार की घर पर घुसकर की पिटाई:The teacher and his family were beaten up after entering their home
Tiranga Yatra
Kawardha News in Hindi : कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां शिक्षक और उनके परिवार की घर में घुसकर पिटाई की गई। युकां के जिला उपाध्यक्ष और सरपंच ने पिटाई की है। युकां जिला उपाध्यक्ष बीरेंद्र जांगड़े, सरपंच राजू जांगड़े ने ये पिटाई की है। पीड़ित परिवार ने सबूत के तौर पर लड़ाई का विडियो बनाया था। पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते एफआईआर नहीं की। बता दें कि न्याय की उम्मीद लिए पीड़ित परिवार 3 दिनों से थाने का चक्कर काट रहे है। ये पूरा मामला सिटी कोतवाली के खुटू के पास का है।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



