Kharora News: शख्स ने घर के अंदर छिपा रखा था दुर्लभ प्रजाति का जीव, ऐसे हुआ खुलासा
Pangolin found inside the house in Kharora शख्स ने घर के अंदर छिपा रखा था दुर्लभ प्रजाति का जीव, ऐसे हुआ खुलासा
गजेंद्र रथ वर्मा, खरोरा। खरोरा तहसील के ग्राम बुडेनी से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ग्रामीण के घर से दुर्लभ वन्यजीव पैंगोलिन मिला। पैंगोलिन को छत्तीसगढ़ में सालखपरी के नाम से जाना जाता है। सूचना मिलते ही पैंगोलिन को जब्त किया गया है।
Read More: Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 की सफलता के लिए की जा रही विशेष पूजा-अर्चना, प्राचीन सिद्धनाथ महादेव मंदिर किए गए खास इंतजाम
आरोपी सतीश उर्फ परदेशी पारधी के खिलाफ पुलिस ने वन्यजीव अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। बता दें की आरोपी द्वारा लगातार दुर्लभ वन्यजीव पैंगोलिन को बेचने के लिए खरीददार की तलाश कर रहा था। पूछताछ में आरोपी द्वारा किसी प्रकार का वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। खरोरा थाना पुलिस ने वन्यजीव पैंगोलिन को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है।

Facebook



