छत्तीसगढ सिक्ख संगठन के युवाओं ने मनाया युवा दिवस, दवाइयों का लंगर आयोजित कर स्वामी विवेकानंद के पुण्य कार्यों को किया याद

संगठन द्वारा समय समय पर मेडिकल कैंप भी आयोजित किए जाते हैं एवं दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। ऐसे निशक्तजनों को जो कि आर्थिक रूप से अक्षम हैं उनका भी हॉस्पिटल खर्च वहन करते हैं।

छत्तीसगढ सिक्ख संगठन के युवाओं ने मनाया युवा दिवस, दवाइयों का लंगर आयोजित कर स्वामी विवेकानंद के पुण्य कार्यों को किया याद
Modified Date: January 12, 2023 / 04:33 pm IST
Published Date: January 12, 2023 4:33 pm IST

Youth of Chhattisgarh Sikh Organization celebrated Youth Day

रायपुर। छत्तीसगढ के सिक्ख संगठन सदैव सेवा कार्यों में अग्रणी रहते हैं। इस कड़ी में युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन एवं स्थानीय विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा के सौजन्य से दवाइयों के लंगर का आयोजन किया गया।

आज सिक्ख संगठन के युवा साथियों ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों एवं उनके द्वारा किए गए पुनीत कार्यों को याद किया। संगठन द्वारा समय समय पर मेडिकल कैंप भी आयोजित किए जाते हैं एवं दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। ऐसे निशक्तजनों को जो कि आर्थिक रूप से अक्षम हैं उनका भी हॉस्पिटल खर्च वहन करते हैं।

आज युवा साथियों ने बताया कि आगामी 15 जनवरी को दया भवन में निशुल्क जांच शिविर आयोजित की जायेगी, जिसमें लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकेंगे। इस अवसर पर भूपेंदर सिंह, दलदजीत चावला, करण जुनेजा, सन्नी जुनेजा सहित संगठन के सदस्य गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 ⁠

read more: तारक मेहता छोड़ने के बाद ऐसी हो गई है दया बेन की हालत, रोती हुई नजर आईं दिशा वकानी

read more: ये हैं क्रिकेट के सबसे ‘कंजूस’ गेंदबाज, लगातार 21 मेडन फेंकने का अद्भुत रिकॉर्ड, 32 ओवर में दिए मात्र 5 रन


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com