CG Vidhan Sabha Budget Session: सर्पदंश से हुई मौतों के मुआवजे की होगी जांच, विधानसभा में मंत्री टंकराम वर्मा ने की बड़ी घोषणा

CG Vidhan Sabha Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की।

CG Vidhan Sabha Budget Session: सर्पदंश से हुई मौतों के मुआवजे की होगी जांच, विधानसभा में मंत्री टंकराम वर्मा ने की बड़ी घोषणा

CG Vidhan Sabha Budget Session 2025| Photo Credit: CG Vidhan Sabha and IBC24

Modified Date: March 5, 2025 / 12:47 pm IST
Published Date: March 5, 2025 12:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज सातवां दिन है।
  • बजट सत्र के सातवें दिन राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की।
  • बिलासपुर और जशपुर में सर्पदंश से हुई मौतों के मुआवजे की जांच की जाएगी।

रायपुर: CG Vidhan Sabha Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज सातवां दिन है। बजट सत्र के सातवें दिन राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की। इस घोषणा के तहत बिलासपुर और जशपुर में सर्पदंश से हुई मौतों के मुआवजे की जांच की जाएगी। बीजेपी विधायक सुशांत शुक्ला ने इस मामले पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि सर्पदंश मृत्यु के मुआवजे में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है।

यह भी पढ़ें: Holi Train Cancelled News: रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, होली में 9 दिनों के लिए नहीं चलेगी यात्री ट्रेन, टिकट बुक कराने वाले लोग रहें अलर्ट

मंत्री वर्मा ने इस वजह से की घोषणा

CG Vidhan Sabha Budget Session: सूचना के अनुसार, जशपुर जिले में सर्पदंश से मात्र 96 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिलासपुर जिले में यह आंकड़ा 431 तक पहुंच चुका है। इस मुद्दे को लेकर सदन में गंभीर सवाल उठाए गए, जिससे मुआवजे की प्रक्रिया और जांच की आवश्यकता पर बल दिया गया है। यह कदम मुआवजे की पारदर्शिता सुनिश्चित करने और घोटाले की संभावना को खत्म करने के लिए उठाया गया है।

 ⁠


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.