Water Shortage in Bhilai: भिलाईवासियों के लिए बड़ी खबर, इन इलाकों में नहीं आएगी पानी, दो दिनों तक करना पड़ेगा परेशानियों का सामना
Water Shortage in Bhilai: भिलाईवासियों के लिए बड़ी खबर, इन इलाकों में नहीं आएगी पानी, दो दिनों तक करना पड़ेगा परेशानियों का सामना
Water Shortage in Bhilai | IBC24
भिलाई: Water Shortage in Bhilai दुर्ग जिले के भिलाई शहर और रिसाली में दो दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। अगर आप भी नल से पानी पूर्ती करते हैं तो आप भी पानी का ज्यादा स्टोरेज करके रख लें। नहीं तो आपको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
Water Shortage in Bhilai दरअसल, भिलाई, रिसाली निगम में पानी सप्लाई नहीं हो पाएगी। बताया जा रहा है कि नेहरू नगर ट्रैफिक टावर के पास पाइपलाइन फूट गई है। पाइपलाइन फूटने से कई हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह रहा है। जिसका मेंटेनेस का काम किया जाना है। जिसके चलते आज और कल भिलाई, रिसाली में पानी की सप्लाई बंद रहेगी। हालांकि जिन जगहों पर पानी की अधिक किल्लत होगी, वहां निगम की टेंकर से पानी की स्पलाई की जाएगी।
ये इलाके रहेंगे प्रभावित
जानकारी के लिए बता दें कि भिलाई से नेहरु नगर और रिसाली निगम में जलपूर्ति प्रभावित रहेगी। इन इलाकों में नल से पानी नहीं आएगी। ऐसे में भिलाई और रिसाली वासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
FAQ
1. Bhilai में पानी की सप्लाई कब तक बंद रहेगी?
भिलाई और रिसाली में पानी की सप्लाई आज और कल (दो दिनों तक) बंद रहेगी। यह समस्या पाइपलाइन फूटने के कारण उत्पन्न हुई है और इसकी मरम्मत की जा रही है।
2. पाइपलाइन फूटने से पानी की सप्लाई में कितनी समस्याएं हो रही हैं?
पाइपलाइन फूटने से हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह गया है, जिसके कारण जल आपूर्ति प्रभावित हो रही है। इसके चलते भिलाई और रिसाली के कई इलाकों में नल से पानी नहीं आएगा।
3. जिन इलाकों में पानी की किल्लत होगी, वहां पानी कैसे मिलेगा?
भिलाई और रिसाली में जिन इलाकों में पानी की अधिक किल्लत होगी, वहां निगम द्वारा टैंकर से पानी की सप्लाई की जाएगी।
4. Water Shortage in Bhilai: कौन-कौन से इलाके प्रभावित होंगे?
नेहरू नगर, ट्रैफिक टावर और रिसाली निगम के क्षेत्रों में जल आपूर्ति प्रभावित होगी, और इन इलाकों के निवासी पानी की किल्लत का सामना कर सकते हैं।
5. पानी की आपूर्ति कब शुरू होगी?
पानी की आपूर्ति मरम्मत कार्य के बाद जल्द ही शुरू हो जाएगी। निगम के द्वारा किए जा रहे कामों के अनुसार, पानी की आपूर्ति अगले दो दिनों में बहाल हो जाएगी।

Facebook



