Water Crisis in Bhilai: शहर के इन इलाकों में कल नहीं होगी पानी की सप्लाई, अभी से कर लें स्टोर, वरना करना पड़ेगा जल संकट का सामना
Water Crisis in Bhilai: शहर के इन इलाकों में कल नहीं होगी पानी की सप्लाई, अभी से कर लें स्टोर, वरना करना पड़ेगा जल संकट का सामना
Water Crisis in Bhilai
Water Crisis in Bhilai: भिलाई। क्या आप भी भिलाई के रहने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। दरअसल, छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई निगम के फिल्टर प्लांट में आई तकनीकी खामी आ गई है, जिसके चलते कल कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी।
Read More: Free Ration Scheme: राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ा अपडेट, मुफ्त अनाज को लेकर सरकार ला रही ये नया नियम
बता दें कि इस बार इलेक्ट्रिकल सप्लाई में दिक्क्क्त हुई है, जिसके चलते भिलाई नगर और रिसाली निगम के वार्ड में पानी की सप्लाई नहीं होगी। फिलहाल बिजली की लाइन को रिपेयर करने में निगम प्रशासन की टीम जुटी हुई है।
Read More: Assistant Professor Recruitment 2024: यहां शुरू हुई असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया, इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन, मिलेगी मोटी सैलरी
पिछले दिनों भी 66 MLD फिल्टर प्लांट में तकनीकी खराबी आने के चलते भिलाई के नेहरु नगर, स्मृति नगर, खम्हरिया, स्लाटर हाउस, फरीद नगर टंकी में जलापूर्ति प्रभावित हुई थी। रिसाली निगम के रुआबांधा, नेवई, टंकी मरोदा में भी लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ा था।

Facebook



