Balodabazar Crime News: व्यापारी से लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में कबूला जुर्म
Balodabazar Crime News: कसडोल-सिरपुर मार्ग लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Balodabazar Crime News/ Image Credit: IBC24
- व्यापारी से लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार।
- आरोपियों ने दो दिन पहले दिया था वारदात को अंजाम।
- आरोपियों ने पूछताछ में कबूला अपना जुर्म।
बलौदाबाजार: Balodabazar Crime News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना अंतर्गत कसडोल-सिरपुर मार्ग लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने दो दिन पहले लूट की इस घटना को अंजाम दिया था। इस घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद से ही पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी और अब पुलिस के हाथों सफलता लगी है।
पीड़ित ने दर्ज करवाई थी शिकायत
Balodabazar Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की रात व्यापारी शशि साहू कसडोल से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान जातापाठ के पास तीनों आरोपियों ने उसे रोका और उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपियों ने शशि साहू से उसका मोबाईल और 20 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए थे। लूट की घटना के बाद पीड़ित शाशि साहू थाने पहुंचा था और शिकायत दर्ज करवाई थी।
आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म
Balodabazar Crime News: पुलिस ने उस मार्ग मे लगे सीसीटीवी फुटेज आदि से तलाश करना शुरू की और पुलिस आरोपियों तक पहुंचने मे सफलता हासिल की। पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी रायपुर जिले के खरोरा के आस पास के रहने वाले है, और तुरतुररिया घूमने आनाया था। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए है और जेल भेजनें की कार्यवाही की जा रही है ।

Facebook



