Rewa Traffic Police Action: शहर में ई-रिक्शा पर तायात पुलिस की बड़ी कार्यवाही, कंट्रोल रूम ले जाए गए 200 वाहन

Rewa Traffic Police Action: रीवा शहर में लगातार बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात पुलिस ने आज बड़े पैमाने पर अभियान चलाया।

Rewa Traffic Police Action: शहर में ई-रिक्शा पर तायात पुलिस की बड़ी कार्यवाही, कंट्रोल रूम ले जाए गए 200 वाहन

Rewa Traffic Police Action/ Image Credit: IBC24

Modified Date: July 22, 2025 / 01:37 pm IST
Published Date: July 22, 2025 1:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रीवा ट्रैफिक पुलिस ने आज यातायात व्यस्व्था सुधारने के लिए अभियान चलाया है।
  • ट्रैफिक पुलिस ने 200 ई-रिक्शा को कंट्रोल रूम में खड़ा करवाया गया।
  • इस कार्रवाई से ई-रिक्शा चालकों में हड़कंप मच गया।

रीवा: Rewa Traffic Police Action: मध्य प्रदेश के रीवा शहर में लगातार बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात पुलिस ने आज बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। इस दौरान शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से करीब 200 ई-रिक्शा को जब्त कर पुलिस कंट्रोल रूम में खड़ा कराया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से ई-रिक्शा चालकों में हड़कंप मच गया। स्कूलों में क्षमता से अधिक मात्रा में छात्र छात्राओं को ई रिक्शा में बिना किसी सुरक्षा के ले जाया जाता है।

यह भी पढ़ें: IAS and IPS Transfer Posting List: 12 आईएएस और 91 आईपीएस अफसरों का तबादला.. बदले गए दर्जनों जिले के पुलिस अधीक्षक, देखें पूरी लिस्ट

दुर्घटनाओं की वजह बन रहे ई-रिक्शा

Rewa Traffic Police Action: यातायात थाना प्रभारी अनिमा शर्मा ने बताया कि, यह कार्रवाई आरटीओ विभाग से प्राप्त जानकारी के आधार पर की गई है। रीवा आरटीओ में लगभग 4000 ई-रिक्शा पंजीकृत हैं, लेकिन सड़कों पर इनकी संख्या कहीं अधिक देखी जा रही थी। इसके अलावा नाबालिग चालकों द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शा भी दुर्घटनाओं और ट्रैफिक जाम की बड़ी वजह बनते जा रहे थे।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Deoghar Road Accident News: स्कूल बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई व्यक्ति की मौत, बच्चे की हालत गंभीर 

लगातर जारी रहेगा अभियान

Rewa Traffic Police Action: अनिमा शर्मा ने बताया कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया, और आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। यातायात पुलिस ने चालकों को निर्देशित किया है कि, बिना लाइसेंस, फिटनेस और उचित पंजीयन के वाहन संचालन न करें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.