शह मात The Big Debate: ‘MLA अरेस्ट, सियासत गर्म.. संगीन आरोपों का क्या मर्म? 2 साल में कांग्रेस के 3 विधायक हुए गिरफ्तार, जानिए आखिर साजिश के क्यों लग रहे आरोप?
'MLA अरेस्ट, सियासत गर्म.. संगीन आरोपों का क्या मर्म? Three Congress MLAs were arrested in two years, Read
CG Politics. Image Source- IBC24
रायपुरः CG Politics छत्तीसगढ़ में क्या कांग्रेसी विधायकों को चुन-चुन कर जबरन जेल में डाला जा रहा है? या कांग्रेस ने नया विक्टिम कार्ड खेलने की तैयारी की है? दरअसल, 2023 में चुनाव में सत्ता से हटने के बाद 2 साल के भीतर कांग्रेस के तीन विधायकों पर अलग-अलग मामलों में केस दर्ज हुए और वो जेल गए। इस लिस्ट में ताजा नाम जुड़ गया है कांग्रेसी विधायक बालेश्वर साहू का। कांग्रेस कहती है लिस्ट तो बीजेपी के नेताओं की भी है, देखें वहां किस-किस को भविष्य में जेल जाना पड़ेगा।
विपक्ष के 3 विधायकों की अलग-अलग गिरफ्तारी के बाद विपक्ष आरोप लगा रहा है कि मौजूदा सरकार, विकास कार्य छोड़कर जनता का ध्यान बांटने कांग्रेस के तेज-तर्रार विधायकों को बदले की कार्रवाई के तहत जेल में डालने का कुचक्र चला रही है। पहले पूर्व मंत्री कवासी लखमा को आबकारी घोटाले मामले में गिरफ्तार किया गया, लखमा अभी जेल में हैं। फिर भिलाई से कांग्रेसी विधायक देवेंद्र यादव बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार हुए, जो कुछ महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। वहीं अब जैजैपुर से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को जांजगीर CJM कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
बालेश्वर साहू पर क्या है आरोप?
CG Politics बालेश्वर साहू पर आरोप है कि वर्ष 2015-16 में बम्हनीडीह में तत्कालीन सहकारी बैंक के मैनेजर रहते उन्होंने, किसान से 42 लाख की धोखाधड़ी की, जिसकी बीते साल 3 अक्टूबर को चांपा थाने में FIR हुई। हाईकोर्ट ने 6 हफ्ते में चालान पेश करने आदेश दिया। हाल में प्रक्रिया पूरी होते ही विधायक बालेश्वर साहू की जमानत रद्द कर उन्हें गिरफ्तार कर 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। कांग्रेस का सीधा आरोप है कि बदले के एक्शन के तहत कांग्रेस विधायकों को जेल भेज कर BJP रिकॉर्ड बना रही है। तंज कसा कि BJP में किस-किस को जेल जाना पड़ेगा,भविष्य बताएगा।
सीएम साय ने आरोपों को किया खारिज
आरोप को खारिज कर जवाब दिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा हमारी सरकार बदले की भावना से काम नहीं कर रही, जिनके आरोप सिद्ध वो कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार हो रहे हैं। वैसे ना तो ये आरोप नए हैं ना ही ये जवाब नया है। सवाल ये है कि क्या वाकई विपक्ष के युवा और तेज-तर्रार विधायकों पर कार्रवाई कर गिरफ्तारी का डर दिखाकर कोई दबाव बनाया जा रहा है या फिर कांग्रेस इन प्रकरणों को मिलाकर सिंपैथी कार्ड खेल रही है?
इन्हें भी पढ़ें :-
- Chhattisgarh IAS transfer Latest Order: छत्तीसगढ़ के इस कलेक्टर को मोदी सरकार का बुलावा.. दिल्ली में संभालेंगे स्वास्थ्य विभाग में डायरेक्टर का जिम्मा, पढ़ें आदेश
- Bhilai Temple Theft : पहले भगवान के सामने झुकाया सिर, फिर मंदिर में ही महिला ने कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत, आप भी देखें वायरल वीडियो
- IOA increases Annual Grant : इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ में खेल और खिलाड़ियों के हित में लिए अहम फैसले, सालाना अनुदान राशि भी कर दी गई डबल

Facebook


