Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़, तीन ढेर हुई महिला नक्सलियों की हुई पहचान, तीनों PLGA बटालियन नंबर 1 के थे सदस्य

Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़, तीन ढेर हुई महिला नक्सलियों की हुई पहचान, तीनों PLGA बटालियन नंबर 1 के थे सदस्य

Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़, तीन ढेर हुई महिला नक्सलियों की हुई पहचान, तीनों PLGA बटालियन नंबर 1 के थे सदस्य

Bijapur Naxal Encounter | Photo Credit: IBC24

Modified Date: April 28, 2025 / 09:49 pm IST
Published Date: April 28, 2025 8:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ चल रहा ऑपरेशन।
  • सुरक्षाबलों ने कर्रेगट्टा पहाड़ियों में तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया।
  • नक्सली अब शांति वार्ता के लिए सरकार को पत्र भेज रहे हैं।

बीजापुर: Bijapur Naxal Encounter पिछले सात दिनों से बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगट्टा की पहाड़ियों में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन जारी है। जवानों के ताबड़तोड़ एनकाउंटर से नक्सली खौफ में है। छत्तीसगढ़ पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने माओवादियों के खिलाफ अबतक का सबसे बड़ा ऑपरेशन लांच किया है। जिसके बाद नक्सलियों को डर सताने लगा है। इसी बीच मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। 24 अप्रैल को कर्रेगट्टा पहाड़ी इलाके में माओवादी विरोधी अभियान के दौरान मारे गए तीन माओवादियों की शिनाख्त कर ली गई है। ये तीनों माओवादी PLGA बटालियन नम्बर 01 के सदस्य थे और इन पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था।

Read More: Congress MLA Asif Masood Got Threats: ‘कल मसूद को मार दूंगा, देशहित में मारना पसंद’ कांग्रेस विधायक को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर खुलेआम ऐलान

Bijapur Naxal Encounter बता दें कि इन तीनों माओवादियों के शवों की शिनाख्त के बाद, आवश्यक कार्यवाही पूरी की गई और शवों को सम्मानजनक तरीके से मरच्युरी (शव विच्छेदन गृह) में रखा गया है। बाद में इन्हें उनके परिवारों को सौंपे जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बताया जा रहा है कि तीनों PLGA बटालियन नंबर 1 के सदस्य है। तीनों महिला नक्सलियों की पहचान हूंगी, शांति, सिंटू के रूप में हुई है।

 ⁠

Read More: Kal Ka Rashifal: इन तीन राशि के जातको को रहना होगा सावधान, रिश्तों में आ सकती है दरार, कमाई से ज्यादा होंगे खर्च

आपको बता दें कि कर्रेगट्टा की पहाड़ियों पर लगातार जवानों द्वारा बड़े ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस बड़े ऑपरेशन की नक्सलियों में खौफ भी देखने को मिल रहा है। जिसके डर से नक्सली लगातार सरेंडर भी कर रहे हैं तो दूसरी ओर जवानों की ताबड़तोड़ कार्रवाई के डर से माओवादी लगातार सरकार को शांति वार्ता के लिए पत्र भी लिख रहे हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।