धमतरी में हाथी के हमले में तीन की मौत, दो दिन से जारी है उत्पात, दहशत में ग्रामीण

Three killed in elephant attack in Dhamtari : दो दिनों से जारी हाथियों के उत्पात में तीन की मौत हो गई है। मृतकों में दो महिला एक पुरुष है

धमतरी में हाथी के हमले में तीन की मौत, दो दिन से जारी है उत्पात, दहशत में ग्रामीण
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: April 10, 2022 2:57 pm IST

धमतरी। Three killed in elephant attack in Dhamtari :  छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक बार फिर हाथी लोगों की जान लेने पर उतारू हो गया है। दो दिनों से जारी उत्पात में तीन की मौत हो गई है। मृतकों में दो महिला एक पुरुष है। इधर खबर मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी अलर्ट हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की जो छवि विश्व पटल पर बनी है, उसकी हर जगह हो रही तारीफ: केंद्रीय मंत्री सिंधिया

जानकारी के अनुसार उड़ीसा से भटक कर आए दंतैल हाथियों के दल ने उत्पात मचाया है, यहां सीतानदी टाईगर रिजर्व इलाके के जामकोना के जंगल में तीन लोगों की कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  अब नक्सलियों के खिलाफ लोहा लेंगे पूर्व डकैत? नक्सलवाद के खात्मे पर 14 से 16 अप्रैल तक मंथन होगा मंथन, जुटेंगे 1000 से अधिक लोग

Three killed in elephant attack in Dhamtari :  दंतैल हाथी के हमले से ग्रामीणों में जबरदस्त दहशत है। दूसरी ओर सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। मालूम होगा कि धमतरी में इससे पहले भी हाथियों के दल ने उत्पात मचाया है। हालांकि नुकसान नहीं हुआ है। वहीं इस बार दो दिन में की तीन की मौत ने ग्रामीणों को हैरत में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें:  निकायों में गायों के अंतिम संस्कार के लिए होगी निश्चित जगह, सियासत गरमाने के बाद सरकार ने लिया फैसला


लेखक के बारे में