Road Accident: खून से लाल हुई सड़क, हादसे में ही थम गई तीन लोगों की सांसे, मचा अफरातफरी
खून से लाल हुई सड़क, हादसे में ही थम गई तीन लोगों की सांसे, मचा अफरातफरी
Road Accident in Odisha
भिलाई। Road Accident in Bhilai दुर्ग जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक कार और हादवा की आपस में भिंडत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार सवार 2 महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया।
Road Accident in Bhilai जानकारी के अनुसार, मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग बेरला से भिलाई की ओर जा रहे थें तभी अचानक उनकी भिंडत हाइवा से हो गई और मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके से हाइवा ड्राइवर फरार हो गया। घटना भिलाई के ढोर गांव के पास हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृत को पीएम के लिए भेजा और मामले की जांच कर रही है।

Facebook



